पहले जल निकासी की तो बेहतर व्यवस्था करें बाद में कभी सरस्वती नदी को खोज निकालने का भागीरथी प्रयास कर लेना साहेब.
Leave a comment for the team.
रिसर्च को सब्सक्राइब करें
इस रिसर्च पर अपडेट पाने के लिए और इससे जुड़ने के लिए अपना ईमेल आईडी नीचे भरें.
ये कैसे कार्य करता है ?

जुड़ें और फॉलो करें
ज्यादा से ज्यादा जुड़े लोग, प्रतिभाशाली समन्वयकों एवं विशेषज्ञों को आकर्षित करेंगे , इस मुद्दे को एक पकड़ मिलेगी और तेज़ी से आगे बढ़ने में मदद ।

संगठित हों
हमारे समन्वयक अपने साथ विशेषज्ञों को ले कर एक कार्य समूह का गठन करेंगे, और एक योज़नाबद्ध तरीके से काम करना सुरु करेंगे

समाधान पायें
कार्य समूह पारदर्शिता एवं कुशलता के साथ समाधान की ओर क़दम बढ़ाएगा, साथ में ही समाज में से ही कुछ भविष्य के अधिनायकों को उभरने में सहायता करेगा।
आप कैसे एक बेहतर समाज के निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं ?
क्या आप इस या इसी जैसे दूसरे मुद्दे से जुड़े हुए हैं, या प्रभावित हैं? क्या आपको लगता है इसपर कुछ कारगर कदम उठाने चाहिए ?तो नीचे फॉलो का बटन दबा कर समर्थन व्यक्त करें।इससे हम आपको समय पर अपडेट कर पाएंगे, और आपके विचार जान पाएंगे। ज्यादा से ज्यादा लोगों द्वारा फॉलो होने पर इस मुद्दे पर कार्यरत विशेषज्ञों एवं समन्वयकों का ना सिर्फ़ मनोबल बढ़ेगा, बल्कि हम आपको, अपने समय समय पर होने वाले शोध यात्राएं, सर्वे, सेमिनार्स, कार्यक्रम, तथा विषय एक्सपर्ट्स कोर्स इत्यादि में सम्मिलित कर पाएंगे।
समाज एवं राष्ट्र, जहाँ लोग कुछ समय अपनी संस्कृति, सभ्यता, अधिकारों और जिम्मेदारियों को समझने एवं सँवारने में लगाते हैं। एक सोची समझी, जानी बूझी आवाज़ और समझ रखते हैं। वही देश संसार में विशिष्टता और प्रभुत्व स्थापित कर पाते हैं।
अपने सोशल नेटवर्क पर शेयर करें
हर छोटा बड़ा कदम मायने रखता है, अपने दोस्तों और जानकारों से ये मुद्दा साझा करें , क्या पता उन्ही में से कोई इस विषय का विशेषज्ञ निकल जाए।
क्या आपके पास कुछ समय सामजिक कार्य के लिए होता है ?
इस एक्शन ग्रुप के सहभागी बनें, एक सदस्य, विशेषज्ञ या समन्वयक की तरह जुड़ें । अधिक जानकारी के लिए समन्वयक से संपर्क करें और अपने बारे में बताएं।
By
Swarntabh Kumar 56
पहले जल निकासी की तो बेहतर व्यवस्था करें बाद में कभी सरस्वती नदी को खोज निकालने का भागीरथी प्रयास कर लेना साहेब.
यमुनानगर: एक तरफ मिलेनियम सिटी नाम से मशहूर हरियाणा के सबसे ज्यादा चमचमाते शहरों में से एक गुरुग्राम इस बरसाती पानी में डूबा जा रहा है. दूसरी तरफ सरकार शहरों में बेहतर जल निकासी की व्यवस्था बनाने की बजाय पौराणिक नदी सरस्वती को खोज निकालने के भागीरथी प्रयास में जुटी है.सरस्वती नदी को खोज निकालने का अभियान यमुनानगर के मुघलवाली गांव में चल रहा है। इसी गांव में एक कुआं है, जिसके बारे में लोगों की मान्यता है कि इसमें सरस्वती का पानी आता है. इसका स्रोत गांव से करीब 10 किमी दूर आदि-बद्री में है, जो शिवालिक की पहाड़ियों की तलहटी में है और इसे तीर्थस्थल के रूप में प्रचारित किया जा रहा है.ऋगवेद में जिस विशाल सरस्वती नदी का वर्णन है, उसके बारे में मान्यता है कि वह 5000 साल पहले ही सूख चुकी है. इतिहासकारों और पुरातत्वविदों में हमेशा से ही सरस्वती नदी के अस्तित्व को लेकर विवाद रहा है. हरियाणा में आरएसएस नेता दर्शन लाल जैन सरस्वती नदी को फिर से जीवित करने की मुहिम चला रहे हैं.कुछ विद्वानों के अनुसार सरस्वती और घग्गर-हाकरा नदियों के आसपास ही हड़प्पा की सभ्यता शुरू हुई थी. जबकि अन्य विद्वानों के अनुसार 1500 ईसा पूर्व ऋगवेद में जिस हराहवती का उल्लेख हुआ है असल में वह अफगानिस्तान में बहने वाली हेलमंड नदी के बारे में है.
हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सरकार बनते ही सरस्वती नदी को फिर से जिंदा करने की घोषणा हुई थी. सरकार ने इसके लिए 50 करोड़ की निधि जारी की और मनरेगा के तहत खुदाई करके जमीन के अंदर के पानी से भरने की अनुमति दी. यही नहीं सरकार वहां नहरें भी खुदवा रही है, जिनमें एक तरफ यमुना से और दूसरी तरफ सोम नदी से पानी लाने की तैयारी है. इस परियोजना के समर्थक इसे एक प्यासे राज्य को सिर्फ पानी मुहैया कराने से भी ज्यादा संस्कृति और विरासत की खोज का कदम बताते हैं. इसीलिए इस मामले को जल मंत्रालय नहीं संस्कृति मंत्रालय संभाल रहा है.ऐसे में सवाल तो उठता ही है कि राज्य सरकार अपने राजनीतिक और वैचारिक लाभ के लिए पौराणिक कथा का इस्तेमाल तो नहीं कर रही? पानी से जुड़े विशेषज्ञ नदी को पुनर्जीवित करने के खिलाफ हैं.
सोसाइटी फॉर डैम्स, रिवर्स एंड पीपल (SANDRP) के हिमांशु ठक्कर कहते हैं, 6 घंटे के जाम के बारे में सोचो। हमें चाहिए कि हम जीवित नदियों को बचाने की कोशिश करें, न कि करीब 5000 साल पहले सूख चुकी किसी नदी को जिंदा करने के लिए.ठक्कर कहते हैं, इस परियोजना को लेकर लोगों को बहुत कुछ जानकारी नहीं है, इसलिए आर्किटेक्ट पीपी कपूर ने सबूतों और सार्वजनिक धन के इस्तेमाल को लेकर एक आरटीआई दाखिल की.इसके जवाब में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के भूविज्ञानी एआर चौधरी ने परियोजना के बारे में कहा, 'यह शोध का विषय है और इसके पूरा होने में समय लगेगा.'