लखनऊ के राजाजीपुरम स्थित कुंवर ज्योति प्रसाद वार्ड से पार्षद शिवपाल सावरिया के प्रयासों के चलते वार्ड में लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं, उनका मानना हैं की क्षेत्र के सभी विकास कार्य समय से पूरे होने चाहिए, जिससे क्षेत्र भी धीरे-धीरे ही सही पर विकास की ओर अग्रसर हो सके। विकास कार्यों की कड़ी में राजाजीपुरम परिक्षेत्र के अंतर्गत स्थानीय निवासियों को एक और ओवर ब्रिज का तोहफा मिलने जा रहा है। बता दे की माननीय राजनाथ सिंह ने स्थानीय निवासियों की आवागमन की समस्या को देखते हुए इससे निज़ात दिलाने के लिए रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल से आरडीएसओ आलमबाग से ओवर ब्रिज का प्रस्ताव पास कर स्थानिय लोगो को राहत की सौगात दी हैं। इस कार्य से स्थानीय निवासियों को बालाजी मंदिर की तरफ से घूमकर नहीं जाना पड़ेगा। इस विकास कार्य के लिए पार्षद शिवपाल सावरिया ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को उनके अथक प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दी और साथ ही स्थानीय जनता को भी इस विकास कार्य के लिए बधाइयाँ दी।

Leave a comment for the team.
The researches on ballotboxindia are available under restrictive Creative commons. If you have any comments or want to cite the work please drop a note to letters at ballotboxindia dot com.
Code# 5{{ descmodel.currdesc.id }}
By
Shivpal Sawariya Contributors
Anchal Mishra
Amit Singh {{descmodel.currdesc.readstats }}
लखनऊ के राजाजीपुरम स्थित कुंवर ज्योति प्रसाद वार्ड से पार्षद शिवपाल सावरिया के प्रयासों के चलते वार्ड में लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं, उनका मानना हैं की क्षेत्र के सभी विकास कार्य समय से पूरे होने चाहिए, जिससे क्षेत्र भी धीरे-धीरे ही सही पर विकास की ओर अग्रसर हो सके। विकास कार्यों की कड़ी में राजाजीपुरम परिक्षेत्र के अंतर्गत स्थानीय निवासियों को एक और ओवर ब्रिज का तोहफा मिलने जा रहा है। बता दे की माननीय राजनाथ सिंह ने स्थानीय निवासियों की आवागमन की समस्या को देखते हुए इससे निज़ात दिलाने के लिए रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल से आरडीएसओ आलमबाग से ओवर ब्रिज का प्रस्ताव पास कर स्थानिय लोगो को राहत की सौगात दी हैं। इस कार्य से स्थानीय निवासियों को बालाजी मंदिर की तरफ से घूमकर नहीं जाना पड़ेगा। इस विकास कार्य के लिए पार्षद शिवपाल सावरिया ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को उनके अथक प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दी और साथ ही स्थानीय जनता को भी इस विकास कार्य के लिए बधाइयाँ दी।