बहलोलपुर में हिंडन के लाल हुए पानी की वीडियो हुई वायरल, प्रदूषण फैला रही 16 औद्योगिक इकाइयों को यूपीपीसीबी ने किया सील
Leave a comment for the team.
रिसर्च को सब्सक्राइब करें
इस रिसर्च पर अपडेट पाने के लिए और इससे जुड़ने के लिए अपना ईमेल आईडी नीचे भरें.
ये कैसे कार्य करता है ?

जुड़ें और फॉलो करें
ज्यादा से ज्यादा जुड़े लोग, प्रतिभाशाली समन्वयकों एवं विशेषज्ञों को आकर्षित करेंगे , इस मुद्दे को एक पकड़ मिलेगी और तेज़ी से आगे बढ़ने में मदद ।

संगठित हों
हमारे समन्वयक अपने साथ विशेषज्ञों को ले कर एक कार्य समूह का गठन करेंगे, और एक योज़नाबद्ध तरीके से काम करना सुरु करेंगे

समाधान पायें
कार्य समूह पारदर्शिता एवं कुशलता के साथ समाधान की ओर क़दम बढ़ाएगा, साथ में ही समाज में से ही कुछ भविष्य के अधिनायकों को उभरने में सहायता करेगा।
आप कैसे एक बेहतर समाज के निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं ?
क्या आप इस या इसी जैसे दूसरे मुद्दे से जुड़े हुए हैं, या प्रभावित हैं? क्या आपको लगता है इसपर कुछ कारगर कदम उठाने चाहिए ?तो नीचे फॉलो का बटन दबा कर समर्थन व्यक्त करें।इससे हम आपको समय पर अपडेट कर पाएंगे, और आपके विचार जान पाएंगे। ज्यादा से ज्यादा लोगों द्वारा फॉलो होने पर इस मुद्दे पर कार्यरत विशेषज्ञों एवं समन्वयकों का ना सिर्फ़ मनोबल बढ़ेगा, बल्कि हम आपको, अपने समय समय पर होने वाले शोध यात्राएं, सर्वे, सेमिनार्स, कार्यक्रम, तथा विषय एक्सपर्ट्स कोर्स इत्यादि में सम्मिलित कर पाएंगे।
समाज एवं राष्ट्र, जहाँ लोग कुछ समय अपनी संस्कृति, सभ्यता, अधिकारों और जिम्मेदारियों को समझने एवं सँवारने में लगाते हैं। एक सोची समझी, जानी बूझी आवाज़ और समझ रखते हैं। वही देश संसार में विशिष्टता और प्रभुत्व स्थापित कर पाते हैं।
अपने सोशल नेटवर्क पर शेयर करें
हर छोटा बड़ा कदम मायने रखता है, अपने दोस्तों और जानकारों से ये मुद्दा साझा करें , क्या पता उन्ही में से कोई इस विषय का विशेषज्ञ निकल जाए।
क्या आपके पास कुछ समय सामजिक कार्य के लिए होता है ?
इस एक्शन ग्रुप के सहभागी बनें, एक सदस्य, विशेषज्ञ या समन्वयक की तरह जुड़ें । अधिक जानकारी के लिए समन्वयक से संपर्क करें और अपने बारे में बताएं।
By
Deepika Chaudhary 0
नोएडा के बहलोलपुर में बहने वाली हिंडन नदी का रंग हाल ही में खून जैसा लाल नजर आया, कचरे से अटी हिंडन नदी के पानी का रंग लाल, पीला या काला होने से स्थानीय निवासियों को कोई हैरानी नहीं है क्योंकि उनके लिए यह जैसे रोजाना की बात हो गई है। हिंडन के इस तरह रंग बदलने का कारण बहलोलपुर गांव में चल रही औद्योगिक इकाइयां हैं, जो सरकारी और न्यायिक निर्देशों के बावजूद भी विषैले औद्योगिक अपशिष्ट को लगातार हिंडन में बहा रही हैं। इसी पर सख्त होते हुए यूपीपीसीबी (उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) ने हिंडन नदी को प्रदूषित कर रही बहलोलपुर गांव की 16 औद्योगिक इकाइयों को बंद करने के लिए उनकी बिजली काट दी गई है।
ग्रामीणों की शिकायत पर की गई कार्यवाही -
नोएडा के बहलोलपुर में ग्रामीण क्षेत्र के साथ साथ आवासीय क्षेत्र में भी बहुत सी औद्योगिक इकाइयां चल रही है, जिनमें अधिकतर रंगाई की फैक्ट्री हैं। कपड़े रंगने के दौरान निकलने वाले केमिकलयुक्त अपशिष्ट को यह कारखाने नालों के जरिए हिंडन में डाल रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बहलोलपुर में 30 से भी अधिक इस प्रकार के कारखाने हैं, जिनसे हिंडन में कभी लाल, कभी काला तो कभी पीला प्रदूषक पानी देखा जाता है।
ग्रामीणों ने सजगता दिखाते हुए नाले से हिंडन में गिर रहे अपशिष्ट की वीडियो शेयर करते हुए पलूशन बोर्ड से शिकायत की थी, जिसके आधार पर टीम ने गांव में आकर जांच की और गैर कानूनी रूप से इन औद्योगिक इकाइयों को चलते हुए पाया गया। जांच के आधार पर इन इकाइयों के खिलाफ यूपीपीसीबी (उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) और बिजली विभाग ने कार्यवाही की और इनकी बिजली काट दी गई। इसके अतिरिक्त इन्हें स्थायी रूप से बंद कराने के लिए विभाग ने नोएडा अथॉरिटी को भी सूचना दी है।
16 औद्योगिक इकाइयां सील, काटे गए विद्युत कनेक्शन -
यूपीपीसीबी (उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) और पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों ने बहलोलपुर के सेक्टर 65 में पहुंचकर 16 औद्योगिक इकाइयों को न केवल सील किया, बल्कि इनके बिजली कनेक्शन भी काट दिए गए। घंटों चली इस कार्यवाही में न्यूरो प्रिन्ट, मेसर्स राज प्रोसर्स, आरके इंटरप्राईजेल, शुभम प्रिंटर, चंदन डाइंग, आशु डाइंग, पूजा डायर्स, वरुण गंगवार डाइंग, शिवा डाइंग, शिवम डाइंग, सलीम डाइंग, जय बाबा, राधिक डाइंग, डीवी इंटरप्राईजेज इत्यादि को सील किया गया और इनके विद्युत कनेक्शन काट दिए गए।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर काटी गई बिजली -
22 फरवरी, 2017 को सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि यदि कोई औद्योगिक इकाई पानी को प्रदूषित करती पाई जाए, तो उसे अवैध मानते हुए उसकी बिजली काटी जाए। इसी आदेश को आधार मानते हुए पॉल्यूशन बोर्ड और बिजली विभाग की टीम पुलिस बल के साथ बहलोलपुर पहुंची और इन औद्योगिक इकाइयों के खिलाफ कार्यवाही की।
पॉल्यूशन बोर्ड की कार्यवाही में तकरीबन 16 यूनिट की बिजली काट दी गई है। बताते चलें कि इन औद्योगिक इकाइयों के चलते इलाके का भूजल भी तेजी से खराब हो रहा है। जिसके कारण आसपास के क्षेत्रों में लोगों ने बीमार होने की शिकायत की भी की है।
30 जून तक पेश करनी होगी रिपोर्ट -
हिंडन नदी को प्रदूषित करने के मामले में याचिकाकर्ता की शिकायत पर एनजीटी ने सुनवाई करते हुए मार्च में प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी की अध्यक्षता में एक सप्ताह के अंदर जांच कमेटी गठित करने का आदेश दिया था, जिसमें सात जिलों के डीएम, गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर समेत छह जिलों के एसएसपी और प्रदूषण विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया।
यह कमेटी 30 जून तक हिंडन नदी को प्रदूषित किए जाने के मामले में पूरी तरह से जांच कर रिपोर्ट एनजीटी को सौंपेगी, जिसके बाद एक अगस्त को एनजीटी में मामले की सुनवाई की जाएगी। नोएडा क्षेत्राधिकारी यूपीपीसीबी प्रवीण यादव ने कहा कि जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।