Ad
Search by Term. Or Use the code. Met a coordinator today? Confirm the Identity by badge# number here, look for BallotboxIndia Verified Badge tag on profile.
 Search
 Code
Searching...loading

Search Results, page of (About Results)

चंदौली जिले में किया वृक्षारोपण अभियान का आयोजन, कार्यक्रम में शामिल होकर पर्यावरण संरक्षण में किया सहयोग

Chandauli (Uttar Pradesh)

Chandauli (Uttar Pradesh) Opinions & Updates

BySuryamuni Tiwari Suryamuni Tiwari   Contributors Princy Gupta Princy Gupta 0

चंदौली जिले में किया वृक्षारोपण अभियान का आयोजन, कार्यक्रम में शामिल होकर पर्यावरण संरक्षण में किया

 देश में "एक पेड़ मां के नाम" कार्यक्रम के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पर्यावरण संरक्षण हेतु उत्तर प्रदेश राज्य के चंदौली जिले में, वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। जहां इस दौरान कार्यक्रम में, बतौर प्रमुख अतिथि एवं कार्यकर्ता संयोजक के रूप में, चंदौली से भारतीय जनता पार्टी के सदस्य सूर्यमुनि तिवारी ने सहयोग कर पर्यावरण को संरक्षित करने वाले पौधे रोपित किए। 

चंदौली जिले में किया वृक्षारोपण अभियान का आयोजन, कार्यक्रम में शामिल होकर पर्यावरण संरक्षण में किया

Ad

सारंशित जानकारी के मुताबिक, इस दौरान उन्होंने पार्टी के सभी नेताओ, कर्मचारियों और आमजन को इस उपलक्ष्य पर "एक पेड़ मां के नाम" लगाकर पर्यावरण को बचाने में अपना अपना योगदान प्रदान करने के लिए अपील की। इसके उपरांत उन्होंने जनप्रतिनिधि के सम्बोधन में कहा कि यदि सभी लोग अपने धरती मां के नाम पर एक पौधारोपण का कार्य करे तो उनके मन की स्मृति भी जीवित हो जायेगी और इसके साथ ही साथ चंदौली क्षेत्र में वातावरण भी संतुलित होगा। जिससे चारो को हरियाली दिखने लगेगी। 

चंदौली जिले में किया वृक्षारोपण अभियान का आयोजन, कार्यक्रम में शामिल होकर पर्यावरण संरक्षण में किया

बता दें कि जनहित कार्यक्रम के इस अवसर पर उन्होंने लोगो को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया। वहीं उन्होंने बताया कि पेड़-पौधे ईश्वर द्वारा प्रदत्त एक बहुमूल्य उपहार हैं जिनका संबंध सीधे तौर पर मानव जीवन के अस्तित्व से जुड़ा हुआ है। पेड़ इंसानों को जीवन जीने के लिए जरूरी आक्सीजन प्रदान करते हैं। इसके अलावा फल व छाया भी हमें पेड़ों से प्रदान होती है। पेड़ों की मौजूदगी से पर्यावरण संतुलन कायम रहता है और समय पर बरसात भी होती है। इसीलिए इनका संरक्षण मानव जीवन की मूलभूत आवश्यकता है। वहीं वृक्षारोपण अभियान के इस मौके पर सूर्यमुनि तिवारी के साथ रविशंकर त्रिपाठी, राजकुमार त्रिपाठी, अरविंद त्रिपाठी, धीरज पाठक, सूरज, संतोष, अरविंद मिश्रा, राहुल, अमित,सोनू, तमाम कार्यकर्ता सहित कई सामाजिक अधिकारि लोगो ने उपस्थित होकर अपनी भूमिकाएं निभाई। 

Ad

Leave a comment for the team.
रिसर्च को सब्सक्राइब करें

इस रिसर्च पर अपडेट पाने के लिए और इससे जुड़ने के लिए अपना ईमेल आईडी नीचे भरें.

ये कैसे कार्य करता है ?

start a research
जुड़ें और फॉलो करें

ज्यादा से ज्यादा जुड़े लोग, प्रतिभाशाली समन्वयकों एवं विशेषज्ञों को आकर्षित करेंगे , इस मुद्दे को एक पकड़ मिलेगी और तेज़ी से आगे बढ़ने में मदद ।

start a research
संगठित हों

हमारे समन्वयक अपने साथ विशेषज्ञों को ले कर एक कार्य समूह का गठन करेंगे, और एक योज़नाबद्ध तरीके से काम करना सुरु करेंगे

start a research
समाधान पायें

कार्य समूह पारदर्शिता एवं कुशलता के साथ समाधान की ओर क़दम बढ़ाएगा, साथ में ही समाज में से ही कुछ भविष्य के अधिनायकों को उभरने में सहायता करेगा।

आप कैसे एक बेहतर समाज के निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं ?

क्या आप इस या इसी जैसे दूसरे मुद्दे से जुड़े हुए हैं, या प्रभावित हैं? क्या आपको लगता है इसपर कुछ कारगर कदम उठाने चाहिए ?तो नीचे फॉलो का बटन दबा कर समर्थन व्यक्त करें।इससे हम आपको समय पर अपडेट कर पाएंगे, और आपके विचार जान पाएंगे। ज्यादा से ज्यादा लोगों द्वारा फॉलो होने पर इस मुद्दे पर कार्यरत विशेषज्ञों एवं समन्वयकों का ना सिर्फ़ मनोबल बढ़ेगा, बल्कि हम आपको, अपने समय समय पर होने वाले शोध यात्राएं, सर्वे, सेमिनार्स, कार्यक्रम, तथा विषय एक्सपर्ट्स कोर्स इत्यादि में सम्मिलित कर पाएंगे।
समाज एवं राष्ट्र, जहाँ लोग कुछ समय अपनी संस्कृति, सभ्यता, अधिकारों और जिम्मेदारियों को समझने एवं सँवारने में लगाते हैं। एक सोची समझी, जानी बूझी आवाज़ और समझ रखते हैं। वही देश संसार में विशिष्टता और प्रभुत्व स्थापित कर पाते हैं।
अपने सोशल नेटवर्क पर शेयर करें

हर छोटा बड़ा कदम मायने रखता है, अपने दोस्तों और जानकारों से ये मुद्दा साझा करें , क्या पता उन्ही में से कोई इस विषय का विशेषज्ञ निकल जाए।

क्या आपके पास कुछ समय सामजिक कार्य के लिए होता है ?

इस एक्शन ग्रुप के सहभागी बनें, एक सदस्य, विशेषज्ञ या समन्वयक की तरह जुड़ें । अधिक जानकारी के लिए समन्वयक से संपर्क करें और अपने बारे में बताएं।

क्या आप किसी को जानते हैं, जो इस विषय पर कार्यरत हैं ?
ईमेल से आमंत्रित करें
The researches on ballotboxindia are available under restrictive Creative commons. If you have any comments or want to cite the work please drop a note to letters at ballotboxindia dot com.

Code# 55966

ज़ारी शोध जिनमे आप एक भूमिका निभा सकते है.

Follow