लखनऊ नगर निगम क्रिकेट 2021 में लखनऊ महापौर इलेवन और नगर आयुक्त एकादश के बीच हुए फाइनल क्रिकेट मैच में नगर आयुक्त एकादश को शानदार जीत हासिल हुई, जिसके लिए लखनऊ के सआदतगंज वार्ड से पार्षद एवं नगर निगम कार्यकारिणी सदस्य मोनू कनौजिया ने लखनऊ के केड़ी सिंह बाबू स्टेडियम में पहुंचकर विजेता एवं उपविजेता टीम को शुभकामनाएं दी। पार्षद मोनू कनौजिया ने मौके पर पहुंचकर मुख्य अतिथियों एवं निगम अधिकारियों से भी मुलाकात की और लखनऊ महापौर एकादश को उनके ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और नगर आयुक्त एकादश को जीत के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मैत्री मैचों से खेल भावना का विकास होता है, इसके लिए उन्होंने आयोजक वर्ग के प्रति आभार जताया।

Leave a comment for the team.
The researches on ballotboxindia are available under restrictive Creative commons. If you have any comments or want to cite the work please drop a note to letters at ballotboxindia dot com.
Code# 5{{ descmodel.currdesc.id }}
By
Monu kanojia Contributors
Amit Singh
Anchal Mishra {{descmodel.currdesc.readstats }}
लखनऊ नगर निगम क्रिकेट 2021 में लखनऊ महापौर इलेवन और नगर आयुक्त एकादश के बीच हुए फाइनल क्रिकेट मैच में नगर आयुक्त एकादश को शानदार जीत हासिल हुई, जिसके लिए लखनऊ के सआदतगंज वार्ड से पार्षद एवं नगर निगम कार्यकारिणी सदस्य मोनू कनौजिया ने लखनऊ के केड़ी सिंह बाबू स्टेडियम में पहुंचकर विजेता एवं उपविजेता टीम को शुभकामनाएं दी। पार्षद मोनू कनौजिया ने मौके पर पहुंचकर मुख्य अतिथियों एवं निगम अधिकारियों से भी मुलाकात की और लखनऊ महापौर एकादश को उनके ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और नगर आयुक्त एकादश को जीत के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मैत्री मैचों से खेल भावना का विकास होता है, इसके लिए उन्होंने आयोजक वर्ग के प्रति आभार जताया।