वाराणसी में नगर आयुक्त ने किया जंगमबाड़ी क्षेत्र का निरीक्षण, पार्षद ने विभिन्न समस्याओं के कराया अवगत
Leave a comment for the team.
रिसर्च को सब्सक्राइब करें
इस रिसर्च पर अपडेट पाने के लिए और इससे जुड़ने के लिए अपना ईमेल आईडी नीचे भरें.
ये कैसे कार्य करता है ?

जुड़ें और फॉलो करें
ज्यादा से ज्यादा जुड़े लोग, प्रतिभाशाली समन्वयकों एवं विशेषज्ञों को आकर्षित करेंगे , इस मुद्दे को एक पकड़ मिलेगी और तेज़ी से आगे बढ़ने में मदद ।

संगठित हों
हमारे समन्वयक अपने साथ विशेषज्ञों को ले कर एक कार्य समूह का गठन करेंगे, और एक योज़नाबद्ध तरीके से काम करना सुरु करेंगे

समाधान पायें
कार्य समूह पारदर्शिता एवं कुशलता के साथ समाधान की ओर क़दम बढ़ाएगा, साथ में ही समाज में से ही कुछ भविष्य के अधिनायकों को उभरने में सहायता करेगा।
आप कैसे एक बेहतर समाज के निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं ?
क्या आप इस या इसी जैसे दूसरे मुद्दे से जुड़े हुए हैं, या प्रभावित हैं? क्या आपको लगता है इसपर कुछ कारगर कदम उठाने चाहिए ?तो नीचे फॉलो का बटन दबा कर समर्थन व्यक्त करें।इससे हम आपको समय पर अपडेट कर पाएंगे, और आपके विचार जान पाएंगे। ज्यादा से ज्यादा लोगों द्वारा फॉलो होने पर इस मुद्दे पर कार्यरत विशेषज्ञों एवं समन्वयकों का ना सिर्फ़ मनोबल बढ़ेगा, बल्कि हम आपको, अपने समय समय पर होने वाले शोध यात्राएं, सर्वे, सेमिनार्स, कार्यक्रम, तथा विषय एक्सपर्ट्स कोर्स इत्यादि में सम्मिलित कर पाएंगे।
समाज एवं राष्ट्र, जहाँ लोग कुछ समय अपनी संस्कृति, सभ्यता, अधिकारों और जिम्मेदारियों को समझने एवं सँवारने में लगाते हैं। एक सोची समझी, जानी बूझी आवाज़ और समझ रखते हैं। वही देश संसार में विशिष्टता और प्रभुत्व स्थापित कर पाते हैं।
अपने सोशल नेटवर्क पर शेयर करें
हर छोटा बड़ा कदम मायने रखता है, अपने दोस्तों और जानकारों से ये मुद्दा साझा करें , क्या पता उन्ही में से कोई इस विषय का विशेषज्ञ निकल जाए।
क्या आपके पास कुछ समय सामजिक कार्य के लिए होता है ?
इस एक्शन ग्रुप के सहभागी बनें, एक सदस्य, विशेषज्ञ या समन्वयक की तरह जुड़ें । अधिक जानकारी के लिए समन्वयक से संपर्क करें और अपने बारे में बताएं।
By
Gopal Prasad Yadav Contributors
Praveen Kumar
Deepika Chaudhary 24
नलों से आ रहा गंगा पानी, विलंबित सीवर लाइन कार्य, अव्यवस्थित सड़क निर्माण कार्य, अतिक्रमण की समस्या...इन सभी समस्याओं से वाराणसी के नगर आयुक्त गौरांग राठी को जंगमबाड़ी वार्ड के पार्षद गोपाल प्रसाद यादव ने अवगत कराया. नगर आयुक्त ने अपने दो घंटे के दौरे के अंतर्गत जनता की ढेरों समस्याओं को समझा और उन पर त्वरित कार्यवाही का आदेश दिया.
तय कार्यक्रम के अनुसार नगर आयुक्त को ब्रहस्पतिवार को जन चौपाल का आयोजन करना था लेकिन सीएए और एनआरसी के कारण क्षेत्र में लगी धारा 144 के कारण पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को स्थगित करते हुए अगले दिन क्षेत्र का निरीक्षण किया और जनता की समस्याओं को देखा. इस कड़ी में पार्षद गोपाल प्रसाद यादव ने उन्हें अगस्तकुंडा में नलों से आ रहा गन्दा पानी दिखाया, जिस पर नगर आयुक्त ने महाप्रबन्धक को समस्या दूर करने का निर्देश दिया. लोगों की समस्याओं को देखते हुए उन्होंने गोदौलिया दूध सट्टी में सुलभ शौचालय बनवाने के भी निर्देश दिया.
पार्षद गोपाल प्रसाद ने नगर आयुक्त को कलिका गली के सामने लगे कूड़े के ढेर और अगस्तकुंडा में ही एक स्थान पर हो रहे सीवर ओवरफ्लो से जनता को हो रही असुविधा के बारे में अवगत कराया, जिस पर नगर आयुक्त महोदय ने संबंधित अधिकारियों को दो दिन में इन समस्याओं का निवारण करने को कहा. इसके अतिरिक्त नगर आयुक्त ने गोदौलिया तांगा स्टैंड के पास हो रहे सीवर लाइन कार्य का जायजा लिया, जिसमें आवश्यकता से अधिक विलंब हो रहा है और स्मार्ट सिटी योजना के अन्य कार्यों की भी पड़ताल उन्होंने की. इस मौके पर स्थानीय जनता ने उन्हें उधम सिंह मूर्ति के पास बनी सड़क के बारे में बताते हुए अवगत कराया कि ठेकेदार की लापरवाही से सड़क का कार्य अधर में ही लटका है.
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त के साथ एक्सइ एन अरविंद, जीएम जलकल, दशाश्वमेध जोनल अधिकारी धर्मराज कुमार, अखिलेश यादव, दुर्गा पोद्दार, अनिरुद्ध, अनिल यादव, पूर्व पार्षद प्रकाश चंद्र यादव इत्यादि सहित स्थानीय जनता मौजूद रही.