मिर्जापुर में मलिन हो रही गंगा नदी, 17 नाले बना रहे हैं गंगा को प्रदूषित
Leave a comment for the team.
रिसर्च को सब्सक्राइब करें
इस रिसर्च पर अपडेट पाने के लिए और इससे जुड़ने के लिए अपना ईमेल आईडी नीचे भरें.
ये कैसे कार्य करता है ?

जुड़ें और फॉलो करें
ज्यादा से ज्यादा जुड़े लोग, प्रतिभाशाली समन्वयकों एवं विशेषज्ञों को आकर्षित करेंगे , इस मुद्दे को एक पकड़ मिलेगी और तेज़ी से आगे बढ़ने में मदद ।

संगठित हों
हमारे समन्वयक अपने साथ विशेषज्ञों को ले कर एक कार्य समूह का गठन करेंगे, और एक योज़नाबद्ध तरीके से काम करना सुरु करेंगे

समाधान पायें
कार्य समूह पारदर्शिता एवं कुशलता के साथ समाधान की ओर क़दम बढ़ाएगा, साथ में ही समाज में से ही कुछ भविष्य के अधिनायकों को उभरने में सहायता करेगा।
आप कैसे एक बेहतर समाज के निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं ?
क्या आप इस या इसी जैसे दूसरे मुद्दे से जुड़े हुए हैं, या प्रभावित हैं? क्या आपको लगता है इसपर कुछ कारगर कदम उठाने चाहिए ?तो नीचे फॉलो का बटन दबा कर समर्थन व्यक्त करें।इससे हम आपको समय पर अपडेट कर पाएंगे, और आपके विचार जान पाएंगे। ज्यादा से ज्यादा लोगों द्वारा फॉलो होने पर इस मुद्दे पर कार्यरत विशेषज्ञों एवं समन्वयकों का ना सिर्फ़ मनोबल बढ़ेगा, बल्कि हम आपको, अपने समय समय पर होने वाले शोध यात्राएं, सर्वे, सेमिनार्स, कार्यक्रम, तथा विषय एक्सपर्ट्स कोर्स इत्यादि में सम्मिलित कर पाएंगे।
समाज एवं राष्ट्र, जहाँ लोग कुछ समय अपनी संस्कृति, सभ्यता, अधिकारों और जिम्मेदारियों को समझने एवं सँवारने में लगाते हैं। एक सोची समझी, जानी बूझी आवाज़ और समझ रखते हैं। वही देश संसार में विशिष्टता और प्रभुत्व स्थापित कर पाते हैं।
अपने सोशल नेटवर्क पर शेयर करें
हर छोटा बड़ा कदम मायने रखता है, अपने दोस्तों और जानकारों से ये मुद्दा साझा करें , क्या पता उन्ही में से कोई इस विषय का विशेषज्ञ निकल जाए।
क्या आपके पास कुछ समय सामजिक कार्य के लिए होता है ?
इस एक्शन ग्रुप के सहभागी बनें, एक सदस्य, विशेषज्ञ या समन्वयक की तरह जुड़ें । अधिक जानकारी के लिए समन्वयक से संपर्क करें और अपने बारे में बताएं।
By
Deepika Chaudhary 0
सनातन धर्म शास्त्रों में पतित पावनी गंगा नदी को मोक्षदायिनी "मां" का गौरव प्राप्त है, अनेकों संस्कृतियाँ, परम्पराएं और सभ्यताऐं गंगा के पवित्र तटों पर विकसित हुई हैं। महाकाव्य "रामायण" और "महाभारत" की बात करें, तो यदि गंगा नहीं होती, तो यह कथाएं भी अपूर्ण रह जाती। पौराणिक काल से ही उत्तर भरत के विकास की बागडोर गंगा ने संभाली हुई है, न केवल धार्मिक या ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य अपितु अर्थव्यवस्था के विकास में भी गंगा का योगदान किसी से छिपा नहीं है।
किंतु वर्तमान में गंगा नदी मानवीय कृत्यों, भौतिकतावाद और अति विकास की भेंट चढ़ते हुए इतनी प्रदूषण युक्त हो गई है कि आज मोक्षदायिनी भी अपने मोक्ष की कामना कर रही है। देशभर में विभिन्न स्थानों पर तो गंगाजल आचमन के लायक भी नहीं रह गया है। गंगा के तट पर बसी मां विंध्यवासिनी की पवित्र भूमि मिर्जापुर में आज गंगा इस कदर मैली हो चुकी है कि यदि यहां गंगाजल की एक बूंद का भी सेवन कोई कर ले, तो वह जानलेवा सिद्ध हो सकता है।
गंगा निर्मलीकरण के लिए निर्मित हुई संस्था आज सेवा के नाम पर गंगा को लगातार प्रदूषित कर रही है। नदी में निरंतर नालों का गंदा बदबूदार पानी बहाया जा रहा है। मिर्जापुर में लगभग 27 बड़े नालों का अपशिष्ट (जिनमें कुछ का पानी शोधित तो कुछ का बिना ट्रीटमेंट के) सीधे नदी में डाला जा रहा है। जनपद में कुल 27 बड़े नाले मौजूद हैं, जिनमें से 17 बड़े नालों का पानी बिना किसी शोधन के नदी में जा रहा है। हालांकि निगम के द्वारा कहा जा रहा है कि 2024 तक सभी नालों को एसटीपी से जोड़ दिया जाएगा, जिसके बाद शोधन के बाद ही यह नदी में गिरेंगे।
नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत लगभग 130 करोड़ की लागत से गंगा की स्वच्छता पर काम चल रहा है, जिसके तहत सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण करके नालों के पानी को टेप्ड कर एक जगह लाने और उसके शोधन पर कार्य जारी है। लेकिन यह प्रक्रिया फिलहाल कछुआ चाल चल रही है, वर्तमान में इस परियोजना का आधा काम ही पूरा हुआ है। 17 नालों से अभी तक गंगा प्रदूषित हो रही है जो कि बेहद गंभीर विषय है।
जनपद के नालों से आकर तालाब में जमे अपशिष्ट को गंगा में जाने वाले लिंक में गिराया जा रहा है, जिसके पीछे कारण तालाब की तलहटी की सफाई को बताया गया है और अधिकारियों द्वारा जनवरी 2024 तक इसी तरह गंदा पानी प्रवाहित किए जाने की बात की गई। वर्तमान में स्थिति इतनी खराब है कि इस लिंक के पास से गुजरना भी मुश्किल है, इस अपशिष्ट युक्त असंशोधित पानी से आस पास के वातावरण के प्रदूषित होने का खतरा भी बना हुआ है। साथ ही जीव-जन्तुओ के लिए भी यह घातक है।