
हाल ही में भाजपा पार्टी के आवाह्नन पर चलाए जा रहे "एक पेड़ मां के नाम" के तत्वाधान में मंगलवार को सकरा विधानसभा मंझौलिया पंचायत के निकट स्थित श्री राम जानकी राधे कृष्ण मंदिर के प्रांगण में "पौधारोपण अभियान समारोह" का आयोजन किया गया। जहां इस दौरान कार्यक्रम में बतौर प्रमुख अतिथि के रूप में भाजपा बिहार प्रदेश के महादलित प्रकोष्ठ एवं जिला संयोजक सचिन राम शामिल हुए।

प्रस्तुत जानकारी के अनुसार, इस अवसर पर उन्होंने सर्वप्रथम पूरे मंदिर परिसर के आस पास पौधारोपण किया। जहां उन्होंने ग्रामीणवासियों को जागरूक करते हुए, कहा कि हर व्यक्ति को अपने स्तर पर ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना चाहिए। वृक्ष हमें जीवनदायिनी प्राणवायु ऑक्सीजन प्रदान करते है। वहीं पौधो की महत्ता को बताते हुए उन्होंने कहा कि हम पानी और भोजन के बगैर तो कुछ दिनों तक जिंदा रह सकते है, लेकिन पर्यावरण में ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में हमारी मृत्यु निश्चित है। इसलिए हमे अधिक से अधिक पेड़ लगाकर अपनी प्रकृति को जीवन प्रदान करने वाली बनाना है।
बताते चलें कि कार्यक्रम के अंत में उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पौधारोपण करते के पश्चात उनके बड़े होने तक देखभाल एवं संरक्षित करने का संकल्प भी लिया। वहीं आयोजित वृक्षारोपण अभियान समारोह के इस विशेष मौके पर सचिन राम के साथ ओबीसी मोर्चा महामंत्री मान अखिलेश, सोशल मीडिया संयोजक राजा कुमार चौधरी एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं सहित कई ग्रामीणवासियों ने भी उपस्थित होकर कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान किया।
Leave a comment for the team.
The researches on ballotboxindia are available under restrictive Creative commons. If you have any comments or want to cite the work please drop a note to letters at ballotboxindia dot com.
Code# 5{{ descmodel.currdesc.id }}
By
Sachin Ram Contributors
Princy Gupta {{descmodel.currdesc.readstats }}
हाल ही में भाजपा पार्टी के आवाह्नन पर चलाए जा रहे "एक पेड़ मां के नाम" के तत्वाधान में मंगलवार को सकरा विधानसभा मंझौलिया पंचायत के निकट स्थित श्री राम जानकी राधे कृष्ण मंदिर के प्रांगण में "पौधारोपण अभियान समारोह" का आयोजन किया गया। जहां इस दौरान कार्यक्रम में बतौर प्रमुख अतिथि के रूप में भाजपा बिहार प्रदेश के महादलित प्रकोष्ठ एवं जिला संयोजक सचिन राम शामिल हुए।
प्रस्तुत जानकारी के अनुसार, इस अवसर पर उन्होंने सर्वप्रथम पूरे मंदिर परिसर के आस पास पौधारोपण किया। जहां उन्होंने ग्रामीणवासियों को जागरूक करते हुए, कहा कि हर व्यक्ति को अपने स्तर पर ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना चाहिए। वृक्ष हमें जीवनदायिनी प्राणवायु ऑक्सीजन प्रदान करते है। वहीं पौधो की महत्ता को बताते हुए उन्होंने कहा कि हम पानी और भोजन के बगैर तो कुछ दिनों तक जिंदा रह सकते है, लेकिन पर्यावरण में ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में हमारी मृत्यु निश्चित है। इसलिए हमे अधिक से अधिक पेड़ लगाकर अपनी प्रकृति को जीवन प्रदान करने वाली बनाना है।
बताते चलें कि कार्यक्रम के अंत में उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पौधारोपण करते के पश्चात उनके बड़े होने तक देखभाल एवं संरक्षित करने का संकल्प भी लिया। वहीं आयोजित वृक्षारोपण अभियान समारोह के इस विशेष मौके पर सचिन राम के साथ ओबीसी मोर्चा महामंत्री मान अखिलेश, सोशल मीडिया संयोजक राजा कुमार चौधरी एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं सहित कई ग्रामीणवासियों ने भी उपस्थित होकर कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान किया।