
शनिवार, दिनांक 1, अप्रैल 2017 को जनता दल यूनाइटेड दिल्ली की ओर से एमसीडी चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई गई. इस बैठक की अध्यक्षता दिल्ली के युवा प्रदेश अध्यक्ष अमल कुमार ने की. बैठक में गरिमामय उपस्थिति राज्यसभा सांसद, राष्ट्रीय महासचिव एवं संगठन प्रभारी और दिन के मुख्य अतिथि आरसीपी सिंह की रही. इस बैठक में राष्ट्रीय महासचिव, दिल्ली प्रभारी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा, राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा जनता दल यूनाइटेड संजय कुमार जी की भी खास उपस्थिति रही. साथ ही इस बैठक में जनता दल यूनाइटेड के एमसीडी प्रत्याशी और जेडीयू के कार्यकर्ता शरीक हुए. करीब 200 लोगों ने इस बैठक में भाग लिया.
एमसीडी चुनाव को लेकर बुलाई गई इस बैठक में सबसे पहले आंतरिक तौर पर मीटिंग बुलाई गई जिसमें जनता दल यूनाइटेड के प्रमुख नेताओं और एमसीडी के प्रत्याशियों ने भाग लिया. जिसमें एमसीडी चुनाव को लेकर रणनीतिक फैसले लिए गए और चुनाव किस तरह लड़ना है और किस दिशा में आगे बढ़ना है तय किया गया. इस आंतरिक बैठक के बाद सभी लोगों के लिए अलग से मीटिंग बुलाई गई जिसमें कार्यकर्ताओं के प्रयासों को सराहा गया और साथ ही उनकी हौसला अफजाई की गई.
मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे दिल्ली प्रदेश के युवा अध्यक्ष अमल कुमार जीने बताया कि महज कुछ महीनों में किस तरह से दिल्ली जनता दल यूनाइटेड की दिल्ली ईकाई मजबूत हुई है. उन्होंने बताया कि बस 4 महीने के अंदर जनता दल यूनाइटेड दिल्ली में बेहद मजबूती से आई है और साथ ही इतने बड़े स्तर पर एमसीडी चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कार्यकर्ताओं के कार्य को और उनके जुझारूपन को सराहा और बोला कि आज हम कितनी सीटों पर एमसीडी चुनाव लड़ रहे हैं उसकी वजह सिर्फ आप कार्यकर्ता ही हैं.
एमसीडी उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव, दिल्ली प्रभारी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने उन्हें बधाई दी. संजय झा ने प्रत्याशियों और उनके सहयोगियों को पूरा जोर लगाने के लिए कहा. अपनी बात बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह और जिस ताकत के साथ हम इस चुनाव में उभरे हैं उससे हमें एक नई उम्मीद मिली है. जिस तरह से हमारे प्रत्याशी चुनाव में लगे हुए हैं उससे यह निश्चित है कि हम ढेर सारी सीट पर जीत कर आएंगे. उन्होंने साथ ही निवेदन किया कि टिकट बंटवारे को लेकर कोई भी विवाद उत्पन्न नहीं किया जाए. आपस में लोग एक दूसरे का सहयोग करें. उन्होंने साथ ही नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि पहले बिहार का होना दिल्ली में गाली मानी जाती थी मगर नितीश बाबू ने इस सोच को पूरी तरह से बदल दिया. उन्होंने कहा कि हम पहली बार इतने बड़े स्तर पर एमसीडी चुनाव लड़ रहे हैं और स्वाभाविक है कि हम से गलतियां होंगी मगर हम उसी में सुधार करेंगे. उन्होंने साथ ही कहा कि हम पूर्वांचल के लोगों से ज्यादा से ज्यादा सहयोग प्राप्त करने की कोशिश करें. उन्होंने एमसीडी प्रत्याशियों से कहा कि राज्य चुनाव आयोग हमारे उम्मीदवारों पर दबाव डालने की कोशिश कर रही है उन्हें उन का चुनाव चिन्ह तीर नहीं दिया जा रहा. उनका आरोप था कि जब हमारे उम्मीदवार पर्चा भरने जाएं तो सतर्क रहे हमारे कई उम्मीदवारों के साथ ऐसा हो रहा है कि उन्हें तीर का निशान नहीं दिया जा रहा और कुछ समस्याएं उनके सामने पैदा की जा रही है. ऐसे में आप मुझे, आरसीपी जी को, संजय कुमार या किसी को भी तुरंत फोन लगाएं और सूचित करें.

वही बैठक के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सीने एमसीडी चुनाव में नशामुक्ति और शराबबंदी को मुख्य मुद्दा बनाने की बात कही. उन्होंने जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि शराबबंदी जैसे फैसले लेना बड़ी हिम्मत की बात है. इससे भले ही राजस्व का घाटा हो मगर कई लोगों के घर बच रहे हैं, खास करके इससे महिलाएं काफी खुश हैं. उन्होंने इसके साथ ही अपने उम्मीदवारों से कहा कि बिहार के ही तर्ज पर चलते हुए सात निश्चय को अपना मुख्य मुद्दा बनाएं. सात निश्चय के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इसके तहत मूलभूत चीजों को विकसित करने की योजना है. उन्होंने इसके साथ यह भी कहा कि होना तो ऐसा चाहिए था कि दिल्ली से विचार बिहार तक पहुंचते मगर यह मिसाल है कि बिहार दूसरे राज्य का अनुसरण नहीं कर रहा बल्कि दूसरे राज्य बिहार का अनुसरण कर रहे हैं. यह हमारे लिए काफी गर्व की बात है कि हम बिहार से दिल्ली तक चीजें पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.
इस बैठक में आरसीपी सीने तुगलकाबाद के वर्तमान काउंसलर और कांग्रेस के सदस्य चौधरी मनवीर जी को जेडीयू की सदस्यता दिलाई. आपको बताते चलें कि अपनी पार्टियों से नाराज मौजूदा कई सदस्यों ने जेडीयू की सदस्यता ली है.
इस बैठक के बाद जेडीयू के नेता सत्येंद्र मिश्रा से हमारी कई मुद्दों पर बातचीत हुई. ईवीएम के विरोध के बारे में पूछे जाने पर उनका कहना था कि हमारी पार्टी ईवीएम के विरोध में नहीं बल्कि उस मशीन के विरोध में है जो पूरी दक्षता से अपना काम ना कर सके. उनका कहना है कि कोई भी मशीन सटीक नहीं हो सकती इसलिए हम कितने भी आधुनिक हो जाएं हमारा तरीका कैसा होना चाहिए जिससे सभी पार्टियों में विश्वास पैदा हो सके. एमसीडी चुनाव में मुद्दों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि गंदगी और पब्लिक टॉयलेट्स की कमी भी हमारे मुद्दों में शामिल है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि पुरुष तो भले ही कहीं शौचालय के उपयोग कर लेते हैं मगर महिलाओं के लिए यह काफी दिक्कत का सबब है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा जनता दल यूनाइटेड के संजय कुमार से जब हमने एमसीडी चुनाव को लेकर बात की तो उनका साफ कहना था कि शराबबंदी और गंदगी हमारे मुख्य मुद्दे हैं और इसके लिए हमने रोड मैप में भी बनाया हुआ है. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि हम ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत कर आए और दिल्ली को साफ सुथरा बनाएं. बैलेट बॉक्स से चुनाव होना चाहिए या ईवीएम से इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमें ईवीएम से कोई एतराज नहीं. अपनी बात समाप्त करते हुए उन्होंने कहा कि इन चंद महीनों के भीतर हम बहुत अच्छी स्थिति में आए हैं और एमसीडी चुनाव में हम अच्छा ही करेंगे.
By
Swarntabh Kumar 576
शनिवार, दिनांक 1, अप्रैल 2017 को जनता दल यूनाइटेड दिल्ली की ओर से एमसीडी चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई गई. इस बैठक की अध्यक्षता दिल्ली के युवा प्रदेश अध्यक्ष अमल कुमार ने की. बैठक में गरिमामय उपस्थिति राज्यसभा सांसद, राष्ट्रीय महासचिव एवं संगठन प्रभारी और दिन के मुख्य अतिथि आरसीपी सिंह की रही. इस बैठक में राष्ट्रीय महासचिव, दिल्ली प्रभारी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा, राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा जनता दल यूनाइटेड संजय कुमार जी की भी खास उपस्थिति रही. साथ ही इस बैठक में जनता दल यूनाइटेड के एमसीडी प्रत्याशी और जेडीयू के कार्यकर्ता शरीक हुए. करीब 200 लोगों ने इस बैठक में भाग लिया.
एमसीडी चुनाव को लेकर बुलाई गई इस बैठक में सबसे पहले आंतरिक तौर पर मीटिंग बुलाई गई जिसमें जनता दल यूनाइटेड के प्रमुख नेताओं और एमसीडी के प्रत्याशियों ने भाग लिया. जिसमें एमसीडी चुनाव को लेकर रणनीतिक फैसले लिए गए और चुनाव किस तरह लड़ना है और किस दिशा में आगे बढ़ना है तय किया गया. इस आंतरिक बैठक के बाद सभी लोगों के लिए अलग से मीटिंग बुलाई गई जिसमें कार्यकर्ताओं के प्रयासों को सराहा गया और साथ ही उनकी हौसला अफजाई की गई.
मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे दिल्ली प्रदेश के युवा अध्यक्ष अमल कुमार जीने बताया कि महज कुछ महीनों में किस तरह से दिल्ली जनता दल यूनाइटेड की दिल्ली ईकाई मजबूत हुई है. उन्होंने बताया कि बस 4 महीने के अंदर जनता दल यूनाइटेड दिल्ली में बेहद मजबूती से आई है और साथ ही इतने बड़े स्तर पर एमसीडी चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कार्यकर्ताओं के कार्य को और उनके जुझारूपन को सराहा और बोला कि आज हम कितनी सीटों पर एमसीडी चुनाव लड़ रहे हैं उसकी वजह सिर्फ आप कार्यकर्ता ही हैं.
एमसीडी उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव, दिल्ली प्रभारी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने उन्हें बधाई दी. संजय झा ने प्रत्याशियों और उनके सहयोगियों को पूरा जोर लगाने के लिए कहा. अपनी बात बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह और जिस ताकत के साथ हम इस चुनाव में उभरे हैं उससे हमें एक नई उम्मीद मिली है. जिस तरह से हमारे प्रत्याशी चुनाव में लगे हुए हैं उससे यह निश्चित है कि हम ढेर सारी सीट पर जीत कर आएंगे. उन्होंने साथ ही निवेदन किया कि टिकट बंटवारे को लेकर कोई भी विवाद उत्पन्न नहीं किया जाए. आपस में लोग एक दूसरे का सहयोग करें. उन्होंने साथ ही नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि पहले बिहार का होना दिल्ली में गाली मानी जाती थी मगर नितीश बाबू ने इस सोच को पूरी तरह से बदल दिया. उन्होंने कहा कि हम पहली बार इतने बड़े स्तर पर एमसीडी चुनाव लड़ रहे हैं और स्वाभाविक है कि हम से गलतियां होंगी मगर हम उसी में सुधार करेंगे. उन्होंने साथ ही कहा कि हम पूर्वांचल के लोगों से ज्यादा से ज्यादा सहयोग प्राप्त करने की कोशिश करें. उन्होंने एमसीडी प्रत्याशियों से कहा कि राज्य चुनाव आयोग हमारे उम्मीदवारों पर दबाव डालने की कोशिश कर रही है उन्हें उन का चुनाव चिन्ह तीर नहीं दिया जा रहा. उनका आरोप था कि जब हमारे उम्मीदवार पर्चा भरने जाएं तो सतर्क रहे हमारे कई उम्मीदवारों के साथ ऐसा हो रहा है कि उन्हें तीर का निशान नहीं दिया जा रहा और कुछ समस्याएं उनके सामने पैदा की जा रही है. ऐसे में आप मुझे, आरसीपी जी को, संजय कुमार या किसी को भी तुरंत फोन लगाएं और सूचित करें.
वही बैठक के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सीने एमसीडी चुनाव में नशामुक्ति और शराबबंदी को मुख्य मुद्दा बनाने की बात कही. उन्होंने जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि शराबबंदी जैसे फैसले लेना बड़ी हिम्मत की बात है. इससे भले ही राजस्व का घाटा हो मगर कई लोगों के घर बच रहे हैं, खास करके इससे महिलाएं काफी खुश हैं. उन्होंने इसके साथ ही अपने उम्मीदवारों से कहा कि बिहार के ही तर्ज पर चलते हुए सात निश्चय को अपना मुख्य मुद्दा बनाएं. सात निश्चय के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इसके तहत मूलभूत चीजों को विकसित करने की योजना है. उन्होंने इसके साथ यह भी कहा कि होना तो ऐसा चाहिए था कि दिल्ली से विचार बिहार तक पहुंचते मगर यह मिसाल है कि बिहार दूसरे राज्य का अनुसरण नहीं कर रहा बल्कि दूसरे राज्य बिहार का अनुसरण कर रहे हैं. यह हमारे लिए काफी गर्व की बात है कि हम बिहार से दिल्ली तक चीजें पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.
इस बैठक में आरसीपी सीने तुगलकाबाद के वर्तमान काउंसलर और कांग्रेस के सदस्य चौधरी मनवीर जी को जेडीयू की सदस्यता दिलाई. आपको बताते चलें कि अपनी पार्टियों से नाराज मौजूदा कई सदस्यों ने जेडीयू की सदस्यता ली है.
इस बैठक के बाद जेडीयू के नेता सत्येंद्र मिश्रा से हमारी कई मुद्दों पर बातचीत हुई. ईवीएम के विरोध के बारे में पूछे जाने पर उनका कहना था कि हमारी पार्टी ईवीएम के विरोध में नहीं बल्कि उस मशीन के विरोध में है जो पूरी दक्षता से अपना काम ना कर सके. उनका कहना है कि कोई भी मशीन सटीक नहीं हो सकती इसलिए हम कितने भी आधुनिक हो जाएं हमारा तरीका कैसा होना चाहिए जिससे सभी पार्टियों में विश्वास पैदा हो सके. एमसीडी चुनाव में मुद्दों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि गंदगी और पब्लिक टॉयलेट्स की कमी भी हमारे मुद्दों में शामिल है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि पुरुष तो भले ही कहीं शौचालय के उपयोग कर लेते हैं मगर महिलाओं के लिए यह काफी दिक्कत का सबब है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा जनता दल यूनाइटेड के संजय कुमार से जब हमने एमसीडी चुनाव को लेकर बात की तो उनका साफ कहना था कि शराबबंदी और गंदगी हमारे मुख्य मुद्दे हैं और इसके लिए हमने रोड मैप में भी बनाया हुआ है. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि हम ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत कर आए और दिल्ली को साफ सुथरा बनाएं. बैलेट बॉक्स से चुनाव होना चाहिए या ईवीएम से इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमें ईवीएम से कोई एतराज नहीं. अपनी बात समाप्त करते हुए उन्होंने कहा कि इन चंद महीनों के भीतर हम बहुत अच्छी स्थिति में आए हैं और एमसीडी चुनाव में हम अच्छा ही करेंगे.