नाम : अवनीश
कुमार सिंह
पद : विधायक प्रत्याशी
(सपा) चिरैया (पूर्वी चंपारण)
नवप्रवर्तक कोड :
71185965
चिरैया विधानसभा क्षेत्र
से विधायक प्रत्याशी अवनीश कुमार सिंह ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा
चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से पूर्वी चंपारण जिले के ग्राम-जिहुली पताही
के रहने वाले हैं. उन्होंने वर्ष 1975 में बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, पटना से
मैट्रिक की शिक्षा प्राप्त की. उसके बाद वर्ष 1977 में बिहार यूनिवर्सिटी के मुंशी
सिंह कॉलेज से इंटरमिडिएट तक पढाई की है.
चिरैया विधानसभा की जानकारी
गौरतलब है कि पूर्वी
चंपारण जिले के अंतर्गत आने वाला चिरैया विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र वर्ष 2008 में
संसदीय और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के बाद चिरैया और पटहीपू
सामुदायिक विकास खंड आदि के सम्मिश्रण से बना है. यह शिवहर लोकसभा के अंतर्गत आता
है. इस विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 2,15,344 है.
एफिडेविट के अनुसार
अवनीश कुमार सिंह की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में सम्पन्न
हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले अवनीश कुमार सिंह के द्वारा दिए गए एफिडेविट के
अनुसार उनके पास 91,200 रुपए की नकद संपत्ति
है. साथ ही विभिन्न बैंकों में उनकी जमा धनराशि 10,000 है. इसके
अलावा 5,00,000 की उन्होंने
एलआईसी पालिसी करायी हुई है. वाहनों में महिंद्रा टेक्सटन, टाटा सफारी, टोयोटा, ट्रक व मोटर साइकिल उनके पास है, जिसकी कीमत 37,48,520 है. इसके
अतिरिक्त अवनीश कुमार सिंह व उनकी पत्नी के पास 19,03,565 के स्वर्ण व चांदी के आभूषण भी हैं.
एफिडेविट के अनुसार
अवनीश कुमार संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार अवनीश
कुमार सिंह व उनकी पत्नी के नाम पर 12 एकड़ व 3 एकड़ में कृषि भूमि है, जिसका मूल्य 1,73,00,000 है. इसके
अतिरिक्त अवनीश कुमार सिंह के नाम पर 4 एकड़ में गैर कृषि भूमि भी है, जिसका मूल्य 36,00,000 है. साथ ही अवनीश कुमार सिंह व उनकी पत्नी के नाम पर
आवासीय भूमि भी है, जिसका मूल्य 3,71,29,600 है.
tag on profile.





