भारतीय राजनीतिक नवप्रवर्तकों की खोज हमारे समाज में ज़मीनी तौर पर कार्य कर रहे उन कुछ लोगों को समर्पित है जो समाज की रीढ़ का कार्य करते हैं.
राजनीति आज के परिदृश्य में ना सिर्फ़ एक बड़ा ही रोचक विषय है, बल्कि बड़ा ही महत्वपूर्ण भी. राजनीतिज्ञ समाज में उठते विवादों और संघर्षों के बीच से समाज के लिए दिशा निर्धारण का कार्य करते हैं, मगर आज क्या आपको समाज में एक राजनीतिज्ञ के प्रति सही जानकारी मिल पाती है? या लोग राजनीति जैसे जटिल विषय के बारे में सही जानकारी रखते हैं?
क्या आज कोई युवा राजनीति में जाना चाहता है? ऐसे कौन कौन से मानक हैं जो एक युवा राजनीतिज्ञ को समझने चाहिए? तो क्या ऐसे में जो राजनीतिज्ञ इस विषय के जानकार हैं उन्हें समाज में अपने अनुभव को साझा कर आने वाली पीढ़ी को प्रेरित नहीं करना चाहिए?
हम क्या करते हैं
बैलटबॉक्सइंडिया भारतीय समाज के सतत विकास के लिए जनसाधारण से जुड़ी समस्याओं पर अनुसंधान और उसपर आधारित स्थानीय मानव संसाधन के विकास में लगा एक संगठन है.
हम एक खुशहाल समाज चाहते हैं. उसके लिए हम मुख्यतः चार धुरियों को स्थापित कर कार्य करते हैं.
सर्वप्रथम हम आम समस्या यानी जनसाधारण से जुड़ी समस्या को पहचानने का काम करते हैं.
फिर हम दूसरी धूरी के अंतर्गत, उन समस्याओं को चिन्हित कर एक शोध आधारित तरीके से समाधान की खोज करते हैं.
समाधान या सही रास्ता पा कर उसे समाज की तीसरी धूरी यानी समस्याओं से जुड़े विशेषज्ञों और सामाजिक तौर पर सक्रिय राजनीतिज्ञों या सामाजिक कार्यकर्ता के साथ मिलकर काम करते हैं जिससे असल में समस्या का मूल कारण का पता लगाकर आगे का कार्य किया जा सके.
हमारी चौथी धूरी उन समस्याओं का सामना कर रहे हैं प्रभावित जन है जिसके लिए हम और आप कार्य कर रहे हैं. जिससे एक खुशहाल समाज का निर्माण किया जा सके और आपके सामाजिक कार्यों को उन तक लिपिबद्ध कर पहुंचाया जा सके.
हम समाज से जुड़ी समस्याओं के प्रति निरंतर तत्पर रहते हैं और हमारी यह कोशिश होती है कि समाज भी अपनी जिम्मेदारियों को समझे. इसी दिशा में बैलटबॉक्सइंडिया उन भारतीय राजनीतिज्ञों की खोज कर रहा है जो समाज की बेहतरी के लिए कुछ करना चाहते हैं.
आपका जवाब अगर ना है तो आप हैं हमारी तलाश
क्या आप एक राजनीतिज्ञ हैं? क्या आप समाज की अगुवाई करना चाहते हैं? क्या आपने कभी चुनाव में उतरने का फैसला किया है? क्या आपको जमीनी स्तर पर कार्य करना पसंद हैं? क्या आप समाज के लिए कार्य करते रहे हैं? आपके उपर कोई अपराधिक मामला या भ्रष्टाचार का आरोप तो नहीं? क्या आपके द्वारा किए गए कार्यों को उतना प्रोत्साहन नहीं मिल पाता जितना कि आप उसके हकदार हैं? क्या आपको लगता है कि आपके द्वारा किए गए कार्यों को आने वाली पीढ़ी या मौजूदा पीढ़ी ही आगे तक याद रख पाएगी? अगर आपका जवाब ना है तो ऐसे में हम आपकी मदद करना चाहते हैं. हमें आप जैसे लोगो की तलाश है.
हमें है भारतीय राजनीतिज्ञ नवप्रवर्तकों की तलाश
आज हर इंसान कहीं ना कहीं राजनीति से प्रभावित है. निजी नौकरी करने वाले हो या सामाजिक तौर पर सक्रिय लोग इनमें से बहुत राजनीति में आने की ख्वाहिश तो रखते हैं मगर हिम्मत नहीं जूटा पाते. जो पहले से ही राजनीति में सक्रिय हैं उन्हें भी हर रोज के बदलते राजनीतिक परिदृश्य में यह डर बना रहता है कि उनकी जगह कोई और लेने को हमेशा से तैयार है. वैसे में हम उन राजनीतिज्ञों के लिए जो ईमानदार हैं और जो निरंतर समाज के लिए कार्य करते रहे हैं उनकी मदद करना चाहते हैं. आपके पास खुद का पक्ष रखने के लिए, खुद के बारे में बताने के लिए कोई दस्तावेज नहीं है, कोई मानक नहीं है, हम उसमें आपकी मदद करेंगे.
हमारा उद्देश्य है कि लोकतंत्र को सही आधार दिया जा सके. हमारा मकसद है समाज तक सही बात पहुंचाई जा सके. हमारी चाहत है राजनीति में वैसे लोगों को आगे बढ़ाना, वैसे लोगों को लाना जो वाकई में अपनी ईमानदार कोशिश से समाज को प्रेरित करने का प्रयास ही नहीं करते बल्कि समाज के लिए बहुत कुछ कर जाते हैं.
लोगों की सोच बदलने की कोशिश
बहुत हद तक आज लोग यह मानने लगे हैं कि राजनीति आज पैसों का खेल बन चुकी है. राजनीति के प्रति लोगों ने अपना नजरिया बदल लिया है उन्हें लगता है कि राजनीति भ्रष्टाचार के चंगुल में फंसकर एक ऐसा असाध्य रोग बन चुकी है कि इसमें जो भी आता है वह बहुत हद तक भ्रष्टाचार की दलदल में फंसता चला जाता है. आज कहां गए लाल बहादुर शास्त्री जैसे नेता, आज लोगों को लाल बहादुर शास्त्री जैसे नेता की तलाश है जो रेल मंत्री रहते हुए एक रेल दुर्घटना हो जाने पर उसकी जिम्मेदारी स्वयं पर लेते हुए मंत्री पद से त्याग पत्र दे देते हैं.
मगर यकीन मानिए राजनीति में आज भी बहुत से ऐसे नेता है जिन्हें राजनीतिक धर्म निभाने आता है. उनकी ईमानदारी ही उनकी पहचान है. वह राजनीति सिर्फ इसलिए करना चाहते हैं क्योंकि वह सिर्फ समाज के लिए कुछ बेहतर करने की चाहत रखते हैं. ऐसे बहुत से राजनीतिक लोग हैं जो वर्षों से समाज के प्रति कार्य करते रहे हैं और कार्य कर रहे हैं मगर लोगों में बड़े नेताओं की तरह उनका नाम नहीं है.
ऐसे में बैलेटबॉक्सइंडिया का प्रयास है कि हम उन लोगों को समाज के सामने ला सके. उनके किए गए कार्यों को आप तक पहुंचा पाएं जिससे कि आपका राजनीति में विश्वास बढ़े और ऐसे लोगों को भी प्रोत्साहन मिल सके.
हमारा लक्ष्य
हमारा लक्ष्य राजनीतिक सुधार और जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे वैसे राजनीतिज्ञों को सामने लाना है जो वास्तव में सामाजिक तौर पर सक्रिय हैं. हमारा लक्ष्य वैसे राजनीतिज्ञों को बढ़ावा देना है जो अपने ईमानदार कोशिशों से एक बेहतर समाज बनाने का प्रयास कर रहे हैं. हमारा लक्ष्य लोगों के उस विचार को बदलना है जिसमें राजनीति की छवि नकारात्मक हो चुकी है.
हमारा लक्ष्य राजनीतिक सुधारों के क्षेत्र में निरंतर कार्य करके लोकतंत्र को बेहतर बनाने की है. इस क्षेत्र में कार्य का दायरा बेहद विशाल है इसीलिए हमारी कोशिश है कि हम वैसे लोगों को ही दस्तावेजित करें जिनका कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं हो, उनकी संलिप्तता भ्रष्टाचार में ना हो, उनकी साफ सुथरी छवि हो और उनके द्वारा पहले से ही सामाजिक कार्य किया जा रहा हो.
हम राजनीतिज्ञों को क्यों कर रह हैं दस्तावेजित
हम अपने इस मुहिम में वैसे राजनीतिज्ञों की खोज कर रहे हैं जो लोगों की आस्था और विश्वास को लोकतंत्र की ओर फिर से जगा पायें. बैलेटबॉक्सइंडिया ने यह शुरुआत की है राजनीतिक नवप्रवर्तकों की खोज से, जिससे कि हर वह राजनीतिज्ञ जो अपने किये गए कार्यों से, अपने ईमानदार छवि से, भारत को बेहतर बनाने की सोच के साथ आगे बढ़ रहा है या बढ़ना चाहता है उसे हम लिपिबद्ध कर लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं. जिससे राजनीति के प्रति लोगों की सोच बदली जा सके.
आज हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों में गिरावट आई है. ऐसे में हमारी यह कोशिश है कि लोगों को यह भरोसा दिलाया जा सके कि आज भी हमारे समाज में ऐसे राजनीतिज्ञ मौजूद हैं जो कि अपनी नहीं समाज की बेहतरी के लिए वचनबद्ध हैं. उनके कार्य को दस्तावेजित कर एक पारदर्शिता लाने की कोशिश की जा सकें. समाज के सामने एक आदर्श प्रस्तुत किया जा सके.
वैसे राजनीतिज्ञों के सामने चुनौती पेश की जा सके जो पैसों के दम पर चुनाव लड़ते हैं ना कि अपने कार्यों के बूते. समाज के सामने तथ्यों के साथ सत्य प्रस्तुत किया जा सके जिससे उन्हें अपना नेता चुनने में आसानी हो सके. इससे ना सिर्फ उन नेताओं के अंदर डर बनेगा जो कि सिर्फ अपने लिए और पैसों के लिए राजनीति कर रहे हैं बल्कि वैसे ईमानदार लोगों को भी हौसला मिलेगा जो लगातार समाज की बेहतरी के लिए अपनी कोशिशें जारी रखे हुए हैं.
आइये जाने राजनीतिज्ञ नवप्रवर्तकों को
यह इसलिए भी जरूरी है कि प्रत्येक इंसान जो कार्य करता है अगर उसे सराहा जाए तो यह उसके लिए प्रोत्साहन का कार्य करता है और साथ ही उसके विश्वास को बढ़ाता है जिससे निरंतर आपको कार्य करने का हौसला मिलता है. कई राजनीतिज्ञों से हुई बातचीत में हमने देखा कि उन्होंने समाज के लिए, समाज के विकास के लिए तो कई कार्य किए हैं मगर थोड़े बहुत लोग ही उन्हें जानते हैं.
कारण, उनके पास इतना पैसा नहीं है कि जगह जगह वह अपने कार्यों की पब्लिसिटी के लिए अपना पोस्टर लगाते फिरे और ना ही उन्हें इसकी चाह है. साथ ही सभी पार्टी के कुछेक ही चेहरे होते हैं जिन्हें लगभग सभी जानते हैं मगर सच्चाई तो यह भी है कि सिर्फ उन कुछ लोगों की वजह से ही पार्टी नहीं बनती बल्कि पार्टी बनाने में जमीनी स्तर के उन कार्यकर्ताओं और नेताओं का भी बहुत बड़ा हाथ होता है. जो निरंतर क्षेत्र में रह कर कार्य करते हैं.
आज आप अरविंद केजरीवाल, नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी आदि को तो बेशक जानते हैं मगर हमारा प्रयास है कि आप कल उन लोगों को भी जान सके जिसने आपके समाज को एक बेहतर समाज, आपके भारत को एक बेहतर भारत बनाने में अपना दिन रात एक किया है.