वार्ड 104, यहियागंज लखनऊ जिले के अंतर्गत आने वाला एक मिश्रित
आबादी वाला परिक्षेत्र है. जिसमें पार्षद के तौर पर वर्ष 2017 से रजनीश कुमार गुप्ता जी कार्यरत हैं. जनगणना
2011 के अनुसार इस वार्ड की
आबादी लगभग 15-20,000 है तथा यहां की साक्षरता
दर 80 फीसदी के लगभग है. जीविकापार्जन के तौर पर इस
वार्ड में छोटे-छोटे व्यापारियों व दुकानदारों की भी की संख्या है. साथ ही यहां
कुछ लोग प्राइवेट नौकरियां भी करते हैं.
यदि वार्ड के परिसीमन की
बात की जाए तो शेर वाली गली, भवाना सिंह
शिवाला रोड़, नाला बेगमगंज, मुर्तज़ा हुसैन रोड़, लकड़मंडी, टाट
पट्टी, सिंघन वाली गली, चमारटोलिया,
पंजाबी टोला, रस्तोगी टोला, टेढ़ी बाज़ार, राजा बाज़ार, नादान महल चौधरी घडिया ये सभी इलाके यहियागंज वार्ड के अंतर्गत शामिल हैं.
यहिया गंज वार्ड की सीमाएं उत्तर
में छत्ते वाले पुल से सिफ्स हॉस्पिटल लारी कार्डियोलोजी तक, दक्षिण में पब्लिक लांड्री से रकाब गंज चौराहे तक की उत्तरी पट्टी तक, पूर्व
में शिक्षा भवन जगत नारायण रोड़ होते हुए रकाबगंज चौराहे तक की रेलवे लाइन के
पश्चिमी भाग तक तथा पश्चिम में बर्तन बाज़ार से मुर्तज़ा हुसैन रोड़ से राजा बाज़ार
पार्क से डाक घर होते हुए पंजाबी टोला राम मंदिर तक फैली हुई हैं.
यहियागंज वार्ड में कुछ संख्या
में प्राइवेट स्कूल व कोचिंग सेंटर मौजूद हैं. जिनमें निर्मल काला मंदिर स्कूल व विशाल
मोंटेसरी विद्यालय जैसे स्कूल शामिल हैं. यदि डिग्री कॉलेज की बात की जाए तो इस
वार्ड में इंटर व डिग्री कॉलेज भी मौजूद है. जिनमें शिया पी.जी कॉलेज व लक्ष्मी
गर्ल्स इंटर कॉलेज जैसे कॉलेज शामिल हैं. यदि स्वास्थ्य सुविधाओं की बात की जाए तो
वार्ड में एरा मेडिकल सेंटर जैसे कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल व नर्सिंग होम भी मौजूद
हैं.
स्थानीय सुविधाओं के तौर
पर नवरतन पार्क जैसे पार्क व राजा बाज़ार जैसे बाज़ार भी मौजूद हैं, जो क्षेत्रीय जनता के टहलने एवं खरीददारी के लिए अच्छे विकल्प हैं. जनता की
धार्मिक भावनाओं को पोषित करने के उद्देश्य से वार्ड में दुर्गा माता मंदिर, शनि
मंदिर जैसे कुछ मंदिर भी वार्ड में मौजूद हैं.