भारत की मोक्षदायिनी मानी जाने वाली सप्तपुरी नगरियों में से एक नगरी अयोध्या है, जिसका इतिहास सदियों पूर्व प्राचीन माना जाता है. पवित्र ग्रंथ “रामायण” के अनुसार अयोध्या की स्थापना स्वयं मनु ने सरयू नदी के किनारे की थी, जिसे भगवान राम की जन्मस्थली के रूप में भी महता प्राप्त है. स्थानीय साक्ष्यों के अनुसार यहाँ आज भी हजारों की तादाद में छोटे-बड़े मंदिरों की उपस्थिति दर्शाती है कि अयोध्या भारतवासियों के हृदय में विशेष स्थान रखता है और यह देश का प्रमुख धार्मिक-सांस्कृतिक शहर होने के साथ साथ हिन्दुओं की तीर्थस्थली के तौर पर भी विख्यात है.
तो रुख करते हैं इसी पतित पावन अयोध्या नगरी के वजीरगंज वार्ड का...जो पहले फैजाबाद नगर पालिका का हिस्सा था, लेकिन योगी सरकार के उत्तर प्रदेश में सत्ता सँभालने के बाद फैजाबाद और अयोध्या नगर पालिका को जोड़कर अयोध्या नगर निगम का निर्माण किया गया, जिसमें तकरीबन तीन लाख की आबादी वाले 50 वार्ड को 60 नए वार्ड में विभाजित का दिया गया. इस तरह कभी फैजाबाद नगर परिषद के 29 वार्ड में से एक वजीरगंज वार्ड भी अयोध्या नगर निगम का हिस्सा बन गया.
इस वार्ड से पार्षद के रूप में समाजवादी पार्टी से सायमा खान पार्षद पद पर कार्य कर रही हैं और पार्षद प्रतिनिधि की भूमिका में उनके पति औरंगजेब खान स्थानीय विकास क्रम में उनका हाथ बंटा रहे हैं. मिली जुली आबादी वाले इस वार्ड के परिसीमन की बात की जाये तो यह उत्तर में फतेहगंज रेलवे लाइन से रीडगंज रेलवे क्रासिंग तक, दक्षिण में फतेहगंज रेलवे क्रासिंग अकबरपुर रोड से आगे तक, पूरब में रीडगंज नाला से नाला पुलिया तक एवं पश्चिम में फतेहगंज रेलवे लाइन क्रासिंग से होते हुए हैदरगंज रेलवे क्रासिंग तक विस्तृत है. वार्ड के प्रमुख मोहल्लों में सरयू विहार कॉलोनी, वजीरगंज, अहाता खुसरोबेग, छोटा रमना इत्यादि प्रमुख हैं.
वार्ड में सांप्रदायिक सद्भावना की झलक यहां स्थित मंदिरों-मस्जिदों में दिखाई देती है, जो हिन्दू-मुस्लिम तीज त्यौहारों पर गुलजार रहते हैं. यहां मौजूद धार्मिक स्थलों में मस्जिद एरोजिया, नुरानी मस्जिद मेवतीपुरा, मस्जिद शबीना, मोहम्मदी मस्जिद, जय श्री कालिका देवी मंदिर, श्री हनुमान मंदिर, श्री सिद्धपीठ शीतला माता, सिद्धेश्वर नाथ धाम मंदिर इत्यादि प्रमुख हैं.
बात यदि वार्ड की मौलिक सुविधाओं की करें, तो वार्ड में शिक्षा सुविधा के रूप में अनिल सरस्वती विद्या मंदिर, श्री रामचंद्र सिंह महाविद्यालय, मदरसा नुरुल इस्लाम आदि मौजूद हैं, साथ ही कुछ छोटे प्राइवेट क्लिनिक भी स्वस्थ्य सुविधा के तौर पर वार्ड में स्थित हैं. बैंक, एटीएम, मार्केट के अतिरिक्त रोजगार कार्यालय फैजाबाद भी वार्ड में मौजूद है.
यदि वार्ड की प्रमुख समस्याओं पर गौर किया जाये तो अपने क्षेत्र के
प्रमुख मुद्दों को लेकर औरंगजेब खान का कहना है कि उनके वार्ड के बीच से एक बहुत
बड़ा नाला निकला हुआ है, जिससे वार्ड में
जलभराव, गंदगी व प्रदूषण
आदि समस्याएं फैलती हैं. इसके साथ साथ वार्ड की कई पुरानी सड़कें टूटी- फूटी व
गड्ढायुक्त हैं, जिनके कारण हादसे होने की
संभावना बनी रहती है. इन सभी समस्याओं का निस्तारण करने की दिशा में पार्षद का
प्रयास जारी है.
Refrences:
1. http://nagarnigamayodhya.in/hi
2. http://nagarnigamayodhya.in/pages/hi/topmenu-hi/hi-about-us/hi-ward-mohallas