वार्ड 97, बेकन गंज वार्ड कानपुर जिले के अंतर्गत आने वाले व्यावसायिक
व आवासीय क्षेत्रों में से एक है. जिसमें पार्षद के तौर पर वर्ष 2017 से कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि मोहम्मद अमीम कार्यरत हैं, जो अनवरत रूप से क्षेत्र
के विकास कार्यों में सक्रिय हैं. इस वार्ड में तकरीबन 50-60,000 की आबादी का रहवास है, जो अधिकांश मुस्लिम बहुल है.
मिश्रित आबादी वाले परेड
वार्ड के अंतर्गत जीविका के प्रमुख साधन मिले जुले हैं. यहां छोटे व्यापारियों,
दुकानों इत्यादि के साथ-साथ नौकरीपेशा और
श्रमिकों की भी बसाकत देखी जा सकती है. देखा जाए तो यहां हर वर्ग के लोगों का
निवास है. इस वार्ड की विशेषता यह है कि यहां मस्जिदों व दुकानों की संख्या काफी
अधिक है.
यदि वार्ड के इतिहास की बात
की जाए तो वर्ष 1828 में कानपुर के ब्रिटिश मजिस्ट्रेट के नाम पर इस क्षेत्र का
नाम विलियम बेकन रखा गया था. यह कानपुर के सबसे पुराने हिस्सों में से एक है.
मुस्लिम बहुल इलाका होने
के चलते यहां बहुत सी मुख्य मस्जिदें मौजूद हैं, जिनमें मस्जिद मौलवी मोबिनुल हक, मस्जिद दादा मियां, मस्जिद
नाज़िर बाग इत्यादि मौजूद हैं. साथ ही यहां बहुत से मुख्य बाजार भी जन सुविधा के
तौर पर उपस्थित हैं. बेकन गंज बाजार, बेग़म बाजार जैसे प्रसिद्द बाजार इसी वार्ड में उपस्थित हैं.
यदि मौलिक सुविधाओं की बात की जाए तो वार्ड में और वार्ड से सटे इलाकों में बहुत से प्राइवेट एवं सरकारी शैक्षणिक संस्थान तथा स्वास्थ्य सुविधाओं के तौर पर अस्पताल मौजूद हैं. जिनमें गवर्नमेंट हाई विद्यालय, आयशा सिद्दीकी गर्ल्स इंटर कॉलेज, ग्रीन वुड पब्लिक स्कूल इत्यादि प्रमुख हैं.