गंगा यमुना तहजीब से संपन्न पटकापुर वार्ड संख्या 94 कानपुर के विकसित वार्डों में से एक माना जाता है, जहां जन विकास दायित्त्व का वहन भारतीय जनता पार्टी से आमोद त्रिपाठी कर रहे हैं. वें वर्ष 2017 से यहां पार्षद पद पर नियुक्त हैं. पार्षद जी के अनुसार वार्ड में तकरीबन 25-30,000 की आबादी का रहवास है, जिनमें अधिकतर जनसंख्या शिक्षित है.
मिश्रित
आबादी वाले इस क्षेत्र में हिन्दू-मुस्लिम दोनों ही धर्मों के लोगों का निवास है. वैसे
तो भीडभाड वाले पटकापुर वार्ड में प्रत्येक आयवर्ग की जनता का वास है, परन्तु यहां
उच्चवर्गीय एवं मध्यमवर्गीय लोग अधिक हैं. जीविका के साधन के तौर पर यहां व्यापार
अधिक किया जाता है, साथ ही नौकरीपेशा लोग भी हैं.
इस
वार्ड की सबसे बड़ी विशेषता यही रही है कि यहां बहुत से स्वतंत्रता सेनानियों ने
निवास किया. बदलते समय के साथ साथ इन सभी क्रांतिकारियों से जुड़ी जानकारियां भी
धीरे धीरे समाप्त हो गयी, जिसके चलते उनसे जुड़ा कोई तथ्य नहीं मिलता. फूलबाग,
कंपनी बाग जैसे ऐतिहासिक पार्क पटकापुर वार्ड से सटे हुए हैं, साथ ही शहर की सबसे
बड़ी मस्जिद जामा मस्जिद और हिन्दुओं के लिए पूजनीय स्थल गणेश मंदिर भी इसी वार्ड
में स्थित हैं.
पटकापुर
वार्ड में सरकारी विद्यालय नहीं है, किन्तु वार्ड में 2-3 प्राइवेट स्कूल उपस्थित
हैं, जो अच्छी शिक्षा के विकल्प हैं. यदि स्वास्थ्य सुविधाओं की बात की जाये, तो
वार्ड में सरकारी एवं प्राइवेट दोनों ही तरह के अस्पतालों की सुविधा हैं, साथ ही
केपीएम हॉस्पिटल भी वार्ड से सटा हुआ ही है.
स्थानीय पार्षद आमोद जी के अनुसार, उनका वार्ड पटकापुर कानपुर के सबसे विकसित वार्डों में से एक है. हालांकि वार्ड में इक्का- दुक्का समस्याएं ही हैं. जिन पर वह कार्य करते रहते हैं. जिसमें प्रमुख रूप से वार्ड में सफाई के लिए पर्याप्त कर्मचारियों का अभाव शामिल है. इसके साथ ही विकास कार्यों में जनता का हस्तक्षेप और नगर निगम में उचित नीतियों व नियंत्रण का अभाव भी विकास कार्यों में बड़ी बाधा है.