वार्ड 92, के ब्लॉक, किदवई नगर दक्षिण, कानपुर जिले के किदवई विधानसभा के अंतर्गत आने वाला सर्वाधिक
हराभरा क्षेत्र है, यह कानपुर नगर
निगम के द्वारा संचालित एक मिश्रित आबादी वाला परिक्षेत्र है. इस वार्ड का विस्तार
मुख्यत: किदवई नगर एच ब्लॉक, एच-1 ब्लॉक, गोवर्धनपुरवा,
एल.आई.सी कॉलोनी, वाई ब्लॉक (आंशिक), के
ब्लॉक, साईं मंदिर के पीछे एवं उस्मानपुर रोड के मध्य के भाग तक है.
वार्ड के परिसीमन की बात
की जाए तो यह वार्ड उत्तर में तार बंगलिया रोड़ गौशाला चौराहे से ई ब्लॉक मोड़ होते
हुए ई ब्लॉक रोड़ तत्पश्चात किदवई नगर बालिका विद्यालय से संजयवन होते हुए सी.ओ.डी
बाउंड्री तक एवं साईं मंदिर के पीछे एवं उस्मानपुर रोड का मध्य भाग, दक्षिण में बाई पास रोड़ तक, पूर्व में सी.ओ.डी बाउंड्री तक एवं पश्चिम में हमीरपुर
रोड़ तक फैला हुआ है. वर्तमान में इस क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी का निर्वहन
भाजपा से श्री प्रमोद जैसवाल जी कर रहे हैं, जो कि वर्ष 2017 से किदवई नगर दक्षिण वार्ड से पार्षद हैं.
क्षेत्रीय जनसांख्यिकी -
तकरीबन 40 हजार की आबादी वाला किदवई नगर दक्षिण वार्ड में
लगभग 23,000 मतदाता हैं. जनगणना 2011 के अनुसार यह वार्ड समान्यत: मिश्रित आबादी
वाला क्षेत्र है, जहां साक्षरता दर
तकरीबन 90 प्रतिशत है. इस क्षेत्र
में व्यापारियों के साथ साथ नौकरीपेशा लोगों की संख्या भी काफी अधिक है. इस
क्षेत्र में जीविकापार्जन के साधनों के तौर पर छोटे-छोटे व्यापार व नौकरियां भी
काफी ज्यादा है.
शैक्षिक सुविधाएं –
किदवई नगर दक्षिण क्षेत्र
में दो सरकारी विद्यालय एवं बहुत से प्राइवेट स्कूल हैं. बेहतर शिक्षा सुविधा के
लिए इस वार्ड में कॉलेज सुविधा भी उपलब्ध है. बचपन प्ले स्कूल, दिल्ली पब्लिक
स्कूल, जैसे प्लेवे स्कूल्स के
साथ-साथ डॉ. वीरेन्द्र स्वरुप एजुकेशन सेंटर जैसे महाविद्यालय और साथ ही सेंट थॉमस
जैसे कान्वेंट स्कूल भी मौजूद हैं, जो अच्छी शिक्षा
उपलब्ध कराते हैं.
स्वास्थ्य सुविधाएं –
यदि किदवई नगर दक्षिण
वार्ड में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं पर नज़र डाली जाएं तो यहां टी.बी नाम से
प्रसिद्ध सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है. साथ ही इस क्षेत्र में अच्छे प्राइवेट
हॉस्पिटल्स भी उपलब्ध हैं, जिनमें न्यू
एंजेल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, स्पंदन हॉस्पिटल एवं एमराल्ड
जैसे कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल आते हैं. जो स्थानीय जनता के लिए अच्छी प्रारंभिक चिकित्सकीय
सुविधाओं का माध्यम हैं.
अन्य जनसुविधाएं –
स्थानीय सुविधाओं के तौर
पर यहां संजय वन पार्क, संजय वन चेतना केंद्र, सेवा आश्रम, मिक्की हाउस जैसे पार्क व भ्रमण स्थल भी मौजूद हैं, जो क्षेत्रीय जनता के टहलने एवं मनोरंजन के लिए
अच्छे विकल्प हैं. जनता की धार्मिक भावनाओं को पोषित करने के उद्देश्य से वार्ड
में रामेश्वर मंदिर, मुक्तेश्वर धाम मंदिर इत्यादि आते
हैं.
वार्ड की प्रमुख समस्याएं –
किदवई नगर (दक्षिण) वार्ड
के स्थानीय निवासियों के अनुसार बरसात के समय जलभराव की समस्या इस क्षेत्र की
प्रमुख समस्याओं में से हैं. जिससे स्थानीय निवासियों को आवागमन में खासी मशकतें
करनी पडती हैं. बरसात के दिनों में उत्पन्न होने वाली इन समस्याओं को दूर कर वार्ड
में स्थानीय सुधार की दृष्टि से विकास कार्य वर्तमान पार्षद द्वारा निरंतर जारी
है.
वर्तमान कार्यरत पार्षद श्री प्रमोद जैसवाल जी ने अथक प्रयासों से किदवई नगर दक्षिण में बहुत से विकास कार्य संपन्न कराएं हैं, जिनमें पार्कों का सौंदर्यकरण, सड़कों एवं नालियों का निर्माण कार्य, योगा केन्द्रों की स्थापना आदि मुख्य है.