वार्ड 9, सरोजिनी नगर
द्वितीय लखनऊ जिले के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में से एक है, जहां पार्षद के पद का निर्वहन समाजवादी पार्टी से
संतोष कुमारी जी कर रही हैं. लखनऊ के वार्डों में शामिल इस वार्ड में मिश्रित
जनसंख्या का निवास है. जनगणना 2011 के अनुसार इस
वार्ड की आबादी लगभग 50,000 है तथा यहां की साक्षरता
दर 66 फीसदी के लगभग है.
यदि वार्ड के परिसीमन की
बात की जाए तो बेहला, नादरगंज, आजाद नगर, तपोवन नगर, अवध विहार, लाल खेड़ा, अली नगर, बदाली खेड़ा, सत्यलोक, नारायणपुरी, मानस नगर, बत्तीसवीं वाहिनी, बीमा अस्पताल, साक्षरता निकेतन, विष्णुलोक ये सभी इलाके
सरोजिनी नगर द्वितीय वार्ड के अंतर्गत शामिल हैं. सरोजिनी नगर द्वितीय वार्ड की सीमाएं उत्तर में विष्णुलोक कालोनी मानस नगर
नारायण पुरी होते हुए कनौसी रेलवे लाईन तक का दक्षिणी भाग, दक्षिण में नादरगंज मोड़ से कान्हा उपवन होते हुए अनौरा आंशिक तक उत्तरी भाग, पूर्व में नादर गंज मोड़ से विष्णु लोक कालोनी तक का पश्चिमी भाग, पश्चिम में अनौरा आंशिक से कनौसी रेलवे क्रासिंग के पूर्वी भाग तक फैली हुई
हैं.
यह वार्ड काफी पुराना है
तथा समय के साथ विकसित हुए इस वार्ड में काफी प्रसिद्ध मंदिर भी मौजूद हैं. जो बहुत
से श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का बिंदु है. इसके अतिरिक्त वार्ड में आमजन के टहलने
के लिए पार्कों की सुविधाएं भी मौजूद है.
स्थानीय निवासियों के लिए मूलभूत सुविधाओं की बात यदि की जाए तो वार्ड में बहुत से सरकारी व प्राइवेट विद्यालय व डिग्री कॉलेज मौजूद हैं. जिनमें जे.बी.आर पब्लिक स्कूल व सिटी मॉडर्न एकेडेमी इत्यादि मौजूद है. यानि शिक्षा के लिहाज से यह वार्ड काफी समृद्ध कहा जा सकता है. यदि स्वास्थ्य सुविधा के लिहाज से देखा जाए तो वार्ड में सरकारी व काफी संख्या में प्राइवेट अस्पताल व नर्सिंग होम भी मौजूद है.