वार्ड 9, रविदास पुरम कानपुर जिले के अंतर्गत आने वाला एक मिश्रित
आबादी वाला परिक्षेत्र है. जिसमें पार्षद के तौर पर वर्ष 2017 से भारतीय जनता पार्टी से पार्षद आरती गौतमकार्यरत हैं. इस वार्ड में तकरीबन 30-40,000 की आबादी का रहवास है.
जीविकापार्जन के तौर पर
इस वार्ड में छोटे-छोटे व्यापारियों की बहुलता है, जनसंख्या का कुछ हिस्सा प्राइवेट
नौकरी इत्यादि में भी संलग्न है.
रविदास पुरम वार्ड में
सरकारी विद्यालयों के साथ-साथ प्राइवेट स्कूल भी काफी हैं. स्काई टच एकेडमी व सी
एच.एस स्कूल जैसे विद्यालय वार्ड में मौजूद हैं. यदि डिग्री कॉलेज की बाट की जाए
तो इस वार्ड में डिग्री कॉलेज नी है, जिसके कारण
छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु वार्ड से कुछ किलोमीटर दूर जाना पड़ता
है. स्वास्थ्य सुविधाओं के दृष्टिकोण से वार्ड में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मौजूद
हैं.
स्थानीय सुविधाओं के तौर
पर रविदासपुरम वार्ड में संत कबीर पार्क, तात्या पार्क इत्यादि भी
मौजूद हैं, जो क्षेत्रीय जनता के टहलने एवं मनोरंजन के लिए
अच्छे विकल्प हैं. जनता की धार्मिक भावनाओं को पोषित करने के उद्देश्य से वार्ड
में महादेव मंदिर, मारुती नंदन मंदिर इत्यादि आते हैं. जो वार्ड के प्रसिद्द धार्मिक स्थलों में से एक हैं, जहां श्रद्धालु दूर-दूर से दर्शन करने पहुंचते हैं.
रविदासपुरम वार्ड की समस्याओं पर यदि गौर किया जाए तो त्र में पेयजल, स्वच्छता और जलनिकासी से जुड़े बहुत से मुद्दे हैं, जिन पर विकास कार्य होने की आवश्यकता है. वर्तमान पार्षद द्वारा इन समस्याओं पर निरंतर कार्य कराया जा रहा है.