वार्ड 85, लाजपत नगर कानपुर जिले के
अंतर्गत आने वाला एक मिश्रित आबादी वाला परिक्षेत्र है. जिसमें पार्षद के तौर पर
वर्ष 2017 से कांग्रेस पार्टी से
श्री अमनदीप गंभीर जी कार्यरत हैं. इस वार्ड की जनसंख्या तकरीबन 20-25,000 है, जिनमें हर वर्ग के लोग
सम्मिलित हैं.
लाजपत नगर वार्ड में कुछ क्षेत्रों
में लोग छोटे-छोटे उद्योग कर के अपना जीवनयापन करते हैं, तो कुछ इलाकों
में दुकानदारी व बाजारों में कार्य कर गुजर-बसर करने वाली जनसंख्या भी इस वार्ड
में है. वार्ड में कुछ मलिन बस्तियां भी हैं, जहां की अधिकतर आबादी मजदूरी से जुड़ी है.
वार्ड में श्री हनुमान
मंदिर व दुर्गा मंदिर जैसे
धार्मिक स्थल है, जो बहुत से
श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का बिंदु है. इसके साथ ही वार्ड में बहुत से पार्क भी
मौजूद है, जो जनता के टहलने व व्यायाम के लिए उपयोगी है.
लाजपत नगर वार्ड में
बेहतर शिक्षा हेतु गुरुनानक पब्लिक स्कूल, रिपब्लिक डे
स्कूल और लिटिल मिल्लेनियम स्कूल जैसे प्राइवेट शिक्षण संस्थान मौजूद हैं. यदि
स्वास्थ्य सुविधाओं की बात की जाए, तो वार्ड में गुरु
तेग बहादुर हॉस्पिटल, कानपुर मेडिकल सेंटर जैसे
अस्पताल चिकित्सा के बेहतर विकल्प के तौर पर मौजूद हैं.
tag on profile.


