वार्ड 84, जूही कलां कानपुर जिले के अंतर्गत आने वाला एक मिश्रित
आबादी वाला परिक्षेत्र है. जिसमें पार्षद के तौर पर वर्ष 2017 से भारतीय जनता पार्टी से अल्पना जैसवाल जी
कार्यरत हैं. जूही कलां वार्ड में तकरीबन 30-35,000 की आबादी का रहवास है, जिनमें प्रत्येक वर्ग व समुदाय के लोग रहते हैं.
मिश्रित आबादी वाले इस
क्षेत्र में कुछ जगह नौकरीपेशा लोग हैं, तो कुछ क्षेत्रों छोटे-छोटे व्यापारी भी है, जो व्यापार के माध्यम से अपना
जीवनयापन करते हैं. इसके साथ ही वार्ड में कुछ बस्तियां भी हैं, जहां की अधिकतर आबादी श्रमिकों की है.
समय के साथ विकसित हुए इस
वार्ड में काफी प्रसिद्ध मंदिर भी मौजूद हैं. जिनमें शिव मंदिर, बालाजी मंदिर जैसे
धार्मिक स्थल बहुत से श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का बिंदु है.
वार्ड में बेहतर शिक्षा
हेतु सरकारी व प्राइवेट विद्यालयों की सुविधा भी उपलब्ध है. सरदार पटेल इंटर
कॉलेज, शिवाजी इंटर कॉलेज और विवेकानंद शिशु मंदिर जैसे शिक्षण संस्थान मौजूद हैं.
यदि स्वास्थ्य सुविधाओं की बात की जाए, तो वार्ड में सरकारी अस्पताल की सुविधा नही है परन्तु कुछ छोटे-छोटे प्राइवेट हॉस्पिटल
जैसे अवध हॉस्पिटल, संतोष हॉस्पिटल एवं लाइफ
लाइन मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल इत्यादि मौजूद हैं. जो प्रारंभिक चिकित्सा के विकल्प
के तौर पर वार्ड में मौजूद हैं.
वार्ड की मुख्य समस्याओं
की बात करें तो यहां सड़कों, नालियों की
स्थिति काफी खराब है. साथ ही वार्ड में जलभराव की भी समस्या है, जिस कारण क्षेत्र में सड़कों पर बरसात का व सीवर का जल भर
जाता है. इन सभी समस्याओं पर पार्षद द्वारा विकास कार्य जारी है.