वार्ड 8, लाल बहादुर
शास्त्री प्रथम लखनऊ जिले के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में से एक है, जहां पार्षद के पद का निर्वहन समाजवादी पार्टी से
करुणा प्रसाद जी कर रही हैं. लखनऊ के वार्डों में शामिल इस वार्ड में मिश्रित
जनसंख्या का निवास है. जनगणना 2011 के अनुसार इस
वार्ड की आबादी लगभग 25-30,000 है तथा यहां की साक्षरता दर 72 फीसदी के लगभग है.
यदि वार्ड के परिसीमन की
बात की जाए तो ए-ब्लाक इन्दिरा नगर,
सेक्टर-22,23 व 24, सर्वोदय नगर, लवकुश नगर आंशिक, सेक्टर-20, प्रकाश लोक, समद्दीपुर ये सभी इलाके लाल
बहादुर शास्त्री प्रथम वार्ड के अंतर्गत शामिल हैं. लाल बहादुर शास्त्री प्रथम वार्ड की सीमाएं उत्तर में सेक्टर-20 हार्ट सेंटर से कल्याण
अपार्टमेंट तक, दक्षिण में सहारा शॉपिंग सेंटर फैजाबाद रोड से
नीलगिरी काम्प्लेक्स तक पूर्व में नीलगिरी काम्प्लेक्स से शालीमार चैराहा होते हुए
सेक्टर-बी 2035 से 2083 सेक्टर-20 हार्ट सेंटर तक पश्चिम में कल्याण अपार्टमेंट से
विकास भवन होते हुए सहारा शॉपिंग सेंटर तक फैली हुई हैं.
यह वार्ड काफी पुराना है
तथा समय के साथ विकसित हुए इस वार्ड में काफी प्रसिद्ध मंदिर भी मौजूद हैं. जो बहुत
से श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का बिंदु है. इसके अतिरिक्त वार्ड में आमजन के टहलने
के लिए पार्कों की सुविधाएं भी मौजूद है.
स्थानीय निवासियों के लिए मूलभूत सुविधाओं की बात यदि की जाए तो वार्ड में बहुत से सरकारी व प्राइवेट विद्यालय व डिग्री कॉलेज मौजूद हैं. यानि शिक्षा के लिहाज से यह वार्ड काफी समृद्ध कहा जा सकता है. यदि स्वास्थ्य सुविधा के लिहाज से देखा जाए तो वार्ड में सरकारी व काफी संख्या में प्राइवेट अस्पताल व नर्सिंग होम भी मौजूद है.