वार्ड 79, चटाई मोहाल कानपुर जिले के अंतर्गत आने वाला एक मिश्रित आबादी वाला क्षेत्र
है. वर्तमान में इस क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी का निर्वहन श्री विकास जैसवाल जी
कर रहें हैं, जो कि वर्ष 2017 से चटाई मोहाल से पार्षद हैं एवं स्थानीय
विकास कार्यों में अपना सहयोग दे रहे हैं. वार्ड में तकरीबन 20-25,000 की आबादी का रहवास है.
मिश्रित आबादी वाले इस
क्षेत्र में लगभग सभी वर्ग के लोग रहते हैं. वार्ड में जीविका का प्रमुख आधार फुटकर
व्यापार, दुकानदार, कुटीर उद्योग व कुछ लोग छोटे-छोटे व्यापारों में संलग्न हैं.
चटाई मोहाल वार्ड में प्राइवेट
विद्यालयों की संख्या काफी ज्यादा है, साथ ही कुछ गवर्नमेंट स्कूल भी है. जिनमें
प्राइमरी विद्यालय इत्यादि मौजूद है. यदि स्वास्थ्य सुविधाओं की बात की जाए, तो वार्ड में कुछ प्राइवेट अस्पताल मौजूद है. जो बेहतर
चिकित्सा का विकल्प हैं. इसके अतिरिक्त वार्ड से कुछ किलोमीटर की दूरी पर
गवर्नमेंट अस्पताल भी स्थित है.
वार्ड की प्रमुख समस्याओं
पर गौर किया जाए तो चटाई मोहाल सड़कों व सीवरेज से संबंधित समस्याएं हैं. जिस कारण
वहां अक्सर सड़कों पर जलभराव की समस्या बनी रहती है. जिनसे स्थानीय जनता को निज़ात
दिलाने के लिए पार्षद जी प्रयासरत हैं.