वार्ड 76, हरवंश मोहाल कानपुर जिले के अंतर्गत आने वाला एक मिश्रित आबादी वाला परिक्षेत्र है. जिसमें पार्षद के तौर पर समाजवादी पार्टी से वर्ष 2017 से अमित कुमार मेहरोत्रा जी कार्यरत हैं. मूल रूप से शहरी क्षेत्र हरवंश मोहाल वार्ड में तकरीबन 50-55,000 की आबादी का रहवास है, जिनमें सभी धर्मों के लोग सम्मिलित है.
मिली
जुली आबादी वाले इस परिक्षेत्र में जनता मुख्य रूप से दुकानदारी के पेशे से जुड़ी
है, साथ ही यहां सर्विस क्लास के लोग भी रहते हैं. यहां प्रमुख रूप से बर्तनों का
व्यवसाय एवं थोक बाजार भी आम जन की जीविका का आधार है.
इस
वार्ड की प्रमुख विशेषताओं की बात करें तो यहां मदान मोहन मालवीय पार्क ऐतिहासिक
माना जाता है. भारतीय क्रिकेटर गोपाल
शर्मा, जिनका जन्म कानपुर में ही हुआ था, वें इसी पार्क में क्रिकेट प्रैक्टिस
किया करता था. साथ ही यहां मौजूद लक्ष्मण पार्क भी खासा लोकप्रिय है. वार्ड में
स्थित माल रोड चौराहे को “हार्ट ऑफ सिटी” कहा जाता है.
हरवंश
मोहाल वार्ड में नगर निगम के चार विद्यालय, 6-7 प्राइवेट स्कूल एवं 2-3 सरकारी
इंटरमीडिएट कॉलेज मौजूद हैं, यानि शिक्षा के लिहाज से वार्ड काफी समृद्ध है. यदि
स्वास्थ्य सुविधाओं की बात की जाये, तो वार्ड में सरकारी अस्पताल नहीं हैं, केवल
एक पुराना अस्पताल एवं प्राइवेट क्लिनिक्स हैं. बेहतर चिकित्सकीय सुविधाओं के लिए वार्ड
से थोड़ी ही दूरी पर केपीएम, हैलट इत्यादि अस्पताल उपस्थित हैं.
वार्ड
की मूलभूत समस्याओं की बात की जाये तो स्थानीय पार्षद के अनुसार हरवंश मोहाल की सबसे
बड़ी समस्या जलभराव व पेयजल समस्या है. वार्ड में बहुत से नलकूप खराब पड़े हैं, जिसके
लिए अनेकों बार पार्षद द्वारा प्रशासन को ज्ञापन दिया जा चुका है, परन्तु कोई भी
कार्यवाही नहीं की गयी है. इसके अलावा क्षेत्र में कई लोगों ने अपने घरों के बाहर
इस प्रकार से चबूतरे बनाए हैं, जिससे नालियां बंद हो गई हैं, इसके चलते सफाई व जलनिकासी की समस्या खड़ी हो जाती है.