वार्ड 75, सुथरगंज वार्ड कानपुर का एक
मिश्रित आबादी वाला क्षेत्र है, जहां लगभग सभी प्रकार के वर्ग समुदाय के लोग रहते हैं.
तकरीबन 26,000 की जनसंख्या वाले
इस वार्ड में हिंदु-मुस्लिम वर्ग के लोग एक साथ निवास करते हैं. वर्तमान में इस क्षेत्र
के विकास कार्यों की बागड़ोर संभाल रहे श्री मनोज कुमार पाण्डेय जी वर्ष 2017 से
पार्षद पद पर कार्यरत हैं.
मिली जुली आबादी होने के
कारण सुथरगंज वार्ड में जनता की जीविका का स्रोत भी मिश्रित ही है, मसलन यहां की आबादी में
30 प्रतिशत सर्विस करने वाले हैं तो वहीं दुकानदार व लेबर मंडी में भी काफी संख्या में लोग कार्य
करते हैं. इसके अतिरिक्त आस-पास के कारखाने में भी बहुत से लोग काम कर अपना जीवनयापन
करते हैं.
यदि क्षेत्र के इतिहास की
बात की जाए तो यह वार्ड विक्टोरिया मिल, लेदर इंस्टिट्यूट व विश्व प्रसिद्ध लाल इमलीवार्ड
से सटी हुई है. जो काफी लोकप्रिय है.
इस वार्ड की प्रमुख
विशेषताओं की बात करें तो यहां अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान कायम कर चुके
ज्योति वाजपेयी जी व शशिकांत खांडेकर जी यहीं रहते हैं.
सुथरगंज वार्ड में
जनसुविधाओं की बात की जायें, तो शिक्षा व्यवस्था के लिहाज से इस वार्ड में एक सरकारी
विद्यालय था, जो जर्जर स्थिति
के कारण बंद हो चुका है. इसके अतिरिक्त क्षेत्र में बेहतर प्राइवेट विद्यालय हैं
और साथ ही डी.ए.वी कॉलेज वार्ड से सटा हुआ है. जो स्थानीय छात्रों के लिए अच्छी शिक्षा
का विकल्प है, साथ ही वार्ड में
आंगनबाड़ी केंद्र भी है.
धार्मिक दृष्टिकोण से
देखा जाए तो वार्ड में 2 ऐतिहासिक गंगा तट है. जहां दूर-दूर से लोग विभिन्न
धार्मिक उत्सवों पर श्रद्धाभाव से पहुंचते हैं. इसके अतिरिक्त वार्ड में सबसे
प्रसिद्ध भैरव व हनुमान जी का मंदिर भी मौजूद है. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से देखा
जाए तो सुथरगंज वार्ड में काफी संख्या में प्राइवेट हॉस्पिटल्स मौजूद हैं, साथ ही वार्ड में एक सामुदायिक स्वास्थ्य
केंद्र भी है.
संक्षेप में यदि कहा जाए
तो सुथरगंज वार्ड में मौलिक सुविधाओं के लिहाज से सड़क, बिजली व पानी की समस्यां है.
जिन पर विकास कार्य होने की आवश्यकता बनी हुई है और पार्षद मनोज कुमार जी लगातार
इन समस्याओं से स्थानीय निवासियों को निज़ात दिलाने के लिए कार्य कर रहें हैं.