वार्ड 72, दबौली कानपुर जिले के
अंतर्गत आने वाले इलाकों में से एक है. जिसमें पार्षद के तौर पर वर्ष 2017 से कांग्रेस पार्टी के अनुभवी नेता जय प्रकाशपाल जी कार्यरत हैं. पार्षद जी के अनुसार वार्ड में तकरीबन 25,000 की आबादी का रहवास है.
मिली जुली आबादी वाले इस
परिक्षेत्र में मुख्य रूप से छोटे-छोटे व्यापार व दुकानदारी का कार्य कर अपना जीवनयापन
करने वाले लोग है. इसके अतिरिक्त कुछ लोगों की जीविका का आधार क्षेत्र में लगने
वाली मार्केट भी है.
दबौली वार्ड में काफी
संख्या में प्राइवेट स्कूल जिनमें लोकेश्वर शिक्षा सदन, प्रकाश बालिका जूनियर हाई स्कूल जैसे बड़े-बड़े विद्यालय
हैं. इसके साथ ही यहां कुछ किलोमीटर की दूरी पर ही डिग्री कॉलेज मौजूद हैं, यानि शिक्षा के लिहाज से यह वार्ड काफी समृद्ध है. यदि स्वास्थ्य सुविधाओं पर
गौर किया जाए, तो वार्ड में विश्वनाथ मेडिकल सेंटर एंड जनरल
हॉस्पिटल जैसे अस्पताल है. इसके अलावा वार्ड से 10 किमी की दूरी पर अच्छे अस्पताल
मौजूद है.
दबौली क्षेत्र में ओम
मंडप मार्केट व काफी संख्या में दुकानें जनता की सुलभता के लिए मौजूद है. जो वार्ड
में जरूरत की वस्तुओं की खरीददारी करने के लिए एक अच्छा विकल्प है. इसके अतिरिक्त वार्ड
में स्थित दबौली पार्क और ब्रहमदेव पार्क जनता के टहलने एवं मनोरंजन के लिए बेहतर
विकल्प में से एक हैं.
वार्ड की मूलभूत समस्याओं की बात की जाए तो स्थानीय निवासियों की सबसे बड़ी समस्या पेयजल व जर्जर हालत में पड़ी सड़के हैं. इसके अतिरिक्त क्षेत्र में सीवरेज से संबंधित भी समस्याएं हैं, जिन पर पार्षद द्वारा सुधार कार्य जारी है.