वार्ड 70, कर्रही कानपुर जिले के अंतर्गत आने वाला एक मिश्रित आबादी वाला क्षेत्र है. इस वार्ड में जे ब्लॉक, के सेक्टर, बर्रा दक्षिण व गुंजन विहार आदि इलाके सम्मिलित हैं. वर्तमान में इस क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी का निर्वहन चन्द्रावती देवी जी कर रही हैं, जो कि वर्ष 2017 से कर्रही वार्ड से पार्षद हैं.
लगभग 25-30,000 हजार की आबादी वाला
यह वार्ड सामान्यत: मिश्रित आबादी वाला क्षेत्र है, जहां जनसंख्या का लगभग एक तिहाई भाग शिक्षित है. इस क्षेत्र
में छोटे-छोटे व्यापारियों के साथ साथ नौकरीपेशा लोगों की संख्या भी अच्छी कही जा
सकती है. इस क्षेत्र में जीविकापार्जन के साधनों के तौर पर दुकानदारी व प्राइवेट नौकरियां
हैं.
कर्रही क्षेत्र में
सरकारी विद्यालयों की सुविधा नहीं है परन्तु क्षेत्र में बहुत से बेहतर प्राइवेट
स्कूल हैं. कैंब्रिज पब्लिक स्कूल, जे.पी. विद्या
मंदिर व बाबा राम प्रताप स्कूल जैसे विद्यालय वार्ड में मौजूद हैं, जो अच्छी शिक्षा
उपलब्ध कराते हैं. यदि वार्ड में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं पर नज़र डाली जाएं तो
यहां एक भी सरकारी अस्पताल की सुविधा आम जनता के लिए उपलब्ध नही है. जिसके कारण
निम्न वर्गीय लोगों को दूसरे वार्ड में बेहतर चिकित्सा के लिए सरकारी अस्पताल की
ओर रुख करना पड़ता है. इसके अतिरिक्त इस क्षेत्र में आदर्श हॉस्पिटल व मन्दाकिनी हॉस्पिटल
जैसे कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल्स के साथ-साथ नर्सिंग होम भी मौजूद है. जो स्थानीय जनता
के लिए अच्छी प्रारंभिक चिकित्सकीय सुविधाओं का माध्यम है.
स्थानीय सुविधाओं के तौर
पर कर्रही सब्जी मंडी काफी लोकप्रिय है, जहां आमजन की
जरूरतों का सभी सामान उपलब्ध होता है. साथ ही यहां रामलीला पार्क और गुलाब गार्डन जैसे पार्क व भ्रमण स्थल भी मौजूद हैं, जो क्षेत्रीय जनता के टहलने एवं मनोरंजन के लिए
अच्छे विकल्प हैं. जनता की धार्मिक भावनाओं के दृष्टिकोण से वार्ड में संकट मोचन
हनुमान मंदिर, परमेश्वरी मंदिर इत्यादि
धार्मिक स्थल हैं.
कर्रही वार्ड (कानपुर) के स्थानीय निवासियों के अनुसार सीवर व पेयजल की समस्या इस क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं में से एक हैं. जिससे स्थानीय निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं. सीवरेज की उचित व्यवस्था होने के कारण सड़कों पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. इन समस्याओं को दूर कर वार्ड में स्थानीय सुधार की दृष्टि से विकास कार्य वर्तमान पार्षद द्वारा निरंतर जारी है.