वार्ड 66, पशुपति नगर वार्ड कानपुर का
एक मिश्रित आबादी वाला क्षेत्र है, जहां लगभग सभी प्रकार के वर्ग समुदाय के लोग निवास करते हैं.
तकरीबन 40-50,000 वाले इस वार्ड
में क्षेत्र के विकास कार्यों की बागड़ोर संभाल रही श्रीमती यशोदा देवी जी वर्ष
2017 से पार्षद पद पर कार्यरत हैं. इस वार्ड के अंतर्गत किदवई नगर. संजय गाँधी नगर, देवकी नगर, शंकराचार्य नगर जैसे इलाके आते हैं.
यदि पशुपति नगर वार्ड में जनसुविधाओं की बात की जायें, तो शिक्षा व्यवस्था के
लिहाज से इस वार्ड में बेहतर प्राइवेट विद्यालय हैं. जिनमें जूनियर हाई विद्यालय,
आर्यावर्त इंटर कॉलेज इत्यादि सम्मिलित हैं, जो स्थानीय छात्रों के लिए अच्छी शिक्षा का
विकल्प हैं.
जनसुविधा के तौर पर रामलीला
पार्क लोगों के टहलने के लिए अच्छे विकल्प के तौर पर पशुपति नगर वार्ड में मौजूद
है. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से देखा जाए तो वार्ड में शांति मिशन हॉस्पिटल्स और
जे.पी मैटरनिटी हॉस्पिटल इत्यादि उपस्थित हैं, वार्ड में सरकारी हॉस्पिटल की सुविधा नहीं है, जिस कारण स्थानीय निवासियों को वार्ड से दूर
अन्य अस्पतालों की और रुख करना पड़ता है.
मिश्रित आबादी होने के
कारण पशुपति नगर वार्ड में जनता की जीविका का स्त्रोत भी मिश्रित ही है, मसलन यहां की आबादी नौकरीपेशा, व्यापारी वर्ग, मजदूर वर्ग आदि में
विभाजित है. वहीं क्षेत्र में धार्मिक एकीकरण को दर्शाते बहुत से मंदिर भी मौजूद
हैं, जिनमें जे जे
बजरंग बली मंदिर, शिव मंदिर इत्यादि प्रमुख रूप से आते हैं.
पशुपति नगर वार्ड मौलिक
सुविधाओं के लिहाज से एक औसत वार्ड कहा जा सकता है, परन्तु अभी भी क्षेत्र में पेयजल और सीवर से जुड़े बहुत से मुद्दे हैं, जिन पर विकास कार्य होने
की आवश्यकता बनी हुई है.
tag on profile.


