वार्ड
64, सर्वोदय नगर कानपुर जिले के अंतर्गत आने वाले पॉश इलाकों में से एक है, जो कानपुर
नगर निगम के द्वारा संचालित एक मिश्रित आबादी वाला परिक्षेत्र है. इस वार्ड का
विस्तार मुख्यत: 117/एच - 1 ब्लॉक, 117/एच - 2 ब्लॉक, 117/ एसएन ब्लॉक, 117/ एनएम
ब्लॉक (एवन मार्केट) है तथा यह वार्ड उत्तर में एमपी मिल के पश्चिमी कार्नर से
रावतपुर रेलवे क्रासिंग से गोल चौराहे तक, दक्षिण में एल ब्लॉक नवीन नगर से डबल
पुलिया मार्ग, पूर्व में लोहारान भट्टा जीटी रोड गोल चौराहे तक एवं पश्चिम में एन
ब्लॉक रानीगंज से जुड़ा हुआ है. वर्तमान में इस क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी का
निर्वहन भारतीय जनता पार्टी से नीरज बाजपेई कर रहे हैं, जो कि वर्ष 2017 से सर्वोदय
नगर वार्ड 64 से पार्षद हैं.
जनसांख्यिकी -
जनगणना 2011 के अनुसार तकरीबन 35-40,000 की आबादी वाला सर्वोदय
नगर वार्ड मूलतः मिश्रित आबादी वाला क्षेत्र है, जहां 50 प्रतिशत का हिस्सा पॉश है
तथा 50 प्रतिशत मलिन बस्तियां है. जहां साक्षरता दर तकरीबन 80-85 प्रतिशत है. इस
क्षेत्र में व्यापार जीविका के प्रमुख साधनों में से एक हैं, यहां घड़ी डिटर्जेंट,
कोहिनूर पान मसाला जैसे प्रसिद्द ब्रांड से जुड़े व्यापारियों की बहुलता है. इसके साथ ही यहां
छह मलिन बस्तियां हैं, जहां अधिकतर जनता लघु उद्योग, मजदूरी एवं प्राइवेट नौकरी
करके अपना जीवनयापन करते हैं.
शिक्षा सुविधाएं –
शिक्षा
सुविधाओं के लिहाज से सर्वोदय नगर वार्ड बेहद संपन्न है, यहां दिल्ली पब्लिक स्कूल
जैसे नामचीन विद्यालयों के साथ साथ कैंडी फ्लॉस पब्लिक स्कूल तो है ही, साथ ही
मलिन बस्तियों में सरकारी विद्यालय की भी सुविधा है.
उच्च
शिक्षा की यदि बात की जाये तो यहां अच्छे मेडिकल कॉलेज उपलब्ध हैं, जिनमें
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, टाइप टू मेडिकल कॉलेज, कैलाशपट सिंघानिया इंस्टिट्यूट ऑफ
मेडिसिन इत्यादि आते हैं.
स्वास्थ्य सुविधाएं –
चिकित्सकीय
सुविधाओं की बात की जाये तो सर्वोदय नगर में सरकारी अस्पतालों के साथ साथ बेहतर
प्राइवेट हॉस्पिटल्स भी मौजूद हैं. यहां इएसआई हॉस्पिटल, लाल लाजपत राय हॉस्पिटल
एवं लाला लाजपत राय बालरोग चिकित्सालय जैसे सरकारी अस्पतालों के साथ साथ रीजेंसी
हॉस्पिटल सर्वोदय नगर, डॉ. मुरारीलाल चेस्ट हॉस्पिटल, एलपीएस इंस्टिट्यूट ऑफ
कार्डियोलॉजी, मेरीगोल्ड नेशनल मेडिकल सेंटर, न्यू जीटी नर्सिंग होम आदि उपलब्ध
हैं, जो बेहतर चिकित्सा का विकल्प जनता के सामने रखते हैं.
परिवहन तंत्र –
नेशनल
हाईवे 34 से जुड़ा होने के कारण सर्वोदय नगर परिवहन सुविधा के लिहाज से कानपुर के अन्य
वार्डों की तुलना में काफी बेहतर है. यहां जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज बस स्टॉप, गोल
चौराहा बस स्टॉप, रावतपुर क्रासिंग, डायरेक्टरेट ऑफ इंडस्ट्रीज बस स्टॉप, रीजनल
पासपोर्ट ऑफिस बस स्टॉप जैसे बस अड्डों की सुविधा जनता को प्राप्त है. इसके
अतिरिक्त रावतपुर रेलवे स्टेशन वार्ड के नजदीकतम मौजूद है एवं कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन, गोविंदपुरी जंक्शन रेलवे स्टेशन यहां से कुछ किलोमीटर के फासले पर
ही स्थित हैं.
अन्य मौलिक जनसुविधाएं –
रेव मोती
मॉल, बिग बाजार मॉल के अतिरिक्त बहुत सी मार्केट्स सर्वोदय नगर क्षेत्र में प्रमुख
मानी जाती हैं, इसके अतिरिक्त स्थानीय सुविधाओं के तौर पर यहां ग्राउंड पार्क,
आईआईटी ग्राउंड, महावीर पार्क, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पार्क जैसे पार्क भी
उपलब्ध हैं, जो क्षेत्रीय जनता के टहलने एवं मनोरंजन के लिए अच्छे विकल्प हैं.
सर्वोदय
नगर वार्ड में पासपोर्ट सेवा केंद्र, रोजगार कार्यालय, भविष्य निधि भवन,
डायरेक्टरेट ऑफ इंडस्ट्रीज, प्रोविडेंट फण्ड कमीशनर ऑफिस, रेल विकास निगम लिमिटेड
(पीआईयू, कानपुर) जैसे सरकारी कार्यालय उपस्थित हैं, जो वार्ड की विकसित छवि को
दर्शाते हैं. इसके अतिरिक्त यहां नामी अखबार "दैनिक जागरण" का हेड ऑफिस भी मौजूद हैं.
साथ ही धार्मिक क्रियाओं के लिहाज से इस वार्ड में जे के मंदिर जैसा प्रसिद्द आधुनिक वास्तुशिल्प भवन है, जिसमें भारतीय संस्कृति, सभ्यता, परंपराओं और आध्यात्मिकता को प्रदर्शित करते पांच विभिन्न मंदिर है, जो हिन्दू देवताओं को समर्पित हैं. साथ ही सर्वोदय नगर वार्ड में गोपेश्वर महादेव मंदिर, राधा कृष्णा मंदिर, बाबा सिद्धेश्वर मंदिर आदि भी आकर्षण का केंद्र हैं.
वार्ड की प्रमुख समस्याएं –
सीवरलाइन्स
की सही व्यवस्था नहीं होना क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं में से एक हैं. हालांकि
वार्ड में पाइपलाइन और सीवरलाइन्स बिछी हुई हैं, परन्तु बहुत से स्थानों पर
नालियों एवं गली पिट के चोक हो जाने से बिना बरसात के ही जलभराव हो जाता है और
बारिश के मौसम में स्थिति ओर स्धिक भयावह हो जाती है.
इसके
अतिरिक्त अतिक्रमण भी यहां प्रमुख समस्या है. जीटी रोड क्रासिंग से काकादेव चौराहे
की तरफ जाने वाले मार्ग पर टेम्पों वालों ने अवैध स्टैंड बना लिए हैं, जिसके चलते
सड़कों पर स्थान ही नहीं बचता. साथ ही बहुत से स्थानों पर लोगों ने न केवल अतिक्रमण
कर मकान बनवाये हुए हैं, बल्कि घरों के आगे अवैध तौर पर स्लैप भी डाली हुई है,
जिससे सड़क एवं नाली निर्माण कार्यों में अवरोध उत्पन्न होता है.
वर्तमान
कार्यरत पार्षद नीरज बाजपेई ने काफी प्रयासों से यहां निकासी व्यवस्था को सुचारू
करने की व्यवस्था करायी है, साथ ही इलाके में सड़कों का निर्माण भी कराया है. वर्तमान
में इस क्षेत्र में बिजली, स्वच्छता, सड़कों एवं नालियों के नवीनीकरण के साथ साथ
अन्य मौलिक जनसुविधाओं को लेकर भी कार्य अनवरत चल रहा है.