वार्ड 61, तिलकनगर कानपुर जिले के अंतर्गत आने वाला एक मिश्रित आबादी वाला परिक्षेत्र है. जिसमें पार्षद के तौर पर वर्ष 2017 से कमल शुक्ला जी कार्यरत हैं. लगभग 20-25000 आबादी वाले इस वार्ड में हर वर्ग समुदाय के लोगों का निवास है.
क्षेत्र में व्यापारियों
के साथ-साथ नौकरीपेशा लोगों की भी काफी संख्या है. साथ ही वार्ड में कुछ लोग
दुकानदारी कर भी अपना जीवनयापन करते हैं. वार्ड में शनि मंदिर व श्री साईं मंदिर
जैसे बहुत से मंदिर भी मौजूद है, जहां दूर-दूर से लोग दर्शन करने उपस्थित होते
हैं.
वार्ड में रेव 3 मॉल
शॉपिंग सेंटर सबसे प्रमुख माना जाती हैं, इसके अतिरिक्त स्थानीय
सुविधाओं के तौर पर यहां कुछ पार्क भी मौजूद हैं, जो क्षेत्रीय जनता के
टहलने एवं मनोरंजन के लिए अच्छे विकल्प हैं.
तिलकनगर वार्ड में जन हाइयर सेकेंडरी स्कूल व ए.जे.एन. गर्ल्स विद्यालय जैसे विद्यालय भी है, जिनमें छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्राप्त होती है. इसके अतिरिक्त क्षेत्र में कुछ प्राइवेट व प्राइमरी स्कूल उपस्थित हैं, जो अच्छी शिक्षा के विकल्प हैं. यदि स्वास्थ्य सुविधाओं की बात की जाए, तो वार्ड में सरकारी अस्पताल की सुविधा नही है, जिसके कारण स्थानीय निवासियों को वार्ड से कुछ किलोमीटर की दूरी पर अन्य अस्पतालों में जाना पड़ता है. इसके अतिरिक्त आभा नर्सिंग होम जैसे प्राइवेट अस्पताल वार्ड में मौजूद है.