गोविन्द नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रमुख हिस्सा रावतपुर, वार्ड 60 विशेषत: एक ग्रामीण क्षेत्र है. मिश्रित आबादी बहुल यह क्षेत्र उत्तरी कानपुर में स्थित एक उपनगर है, जो कानपुर नगर निगम के अंतर्गत संचालित होता है. इस वार्ड का विस्तार मुख्य रूप से रामलला स्कूल रोड का उत्तरी भाग, सैयद नगर, आदर्श नगर, गणेश नगर, आनंद नगर, सुरेश नगर तक है.
वार्ड के परिसीमन की बात की जाये तो यह वार्ड उत्तर
में नमक फैक्ट्री डबल रोड तक, दक्षिण में अर्मापुर स्टेट एवं रामलला स्कूल रोड तक,
पूर्व में एम ब्लॉक काकादेव एवं पश्चिम में मसवानपुर शिव नगर तक फैला हुआ है.
वर्तमान में इस क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी का निर्वहन भाजपा से श्री जितेंद्र
गांधी कुशवाहा कर रहे हैं, जो कि वर्ष 2017 से रावतपुर वार्ड 60 से पार्षद हैं.
क्षेत्रीय जनसांख्यिकी –
वर्ष 2001 की जनगणना के
अनुसार तकरीबन एक लाख की आबादी वाला रावतपुर वार्ड कानपुर के उत्तरी हिस्से में
स्थित मिश्रित आबादी वाला
क्षेत्र है, जहां साक्षरता दर तकरीबन 84 प्रतिशत है. वार्ड में तकरीबन 30 फीसदी
मुस्लिम और 70 फीसदी हिंदु आबादी है. इस क्षेत्र में व्यवसायियों, लघु उद्योग
कर्मियों के साथ साथ नौकरीपेशा लोगों का प्रतिशत भी अच्छा खासा है. इस क्षेत्र में
जीविकापार्जन के साधनों के तौर पर दुकानों की संख्या काफी ज्यादा है.
शैक्षिक सुविधाएं –
रावतपुर
क्षेत्र में रामलला इंटरमीडिएट कॉलेज एक बेहतर सरकारी विद्यालय के तौर पर जाना
जाता है, इसके अतिरिक्त वार्ड में कुछ नगर निगम के स्कूल एवं लगभग 14 प्राइवेट
स्कूल हैं, जो अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराते हैं. मेडिकल शिक्षा के लिए एसपीएम
नुस्रिंग कॉलेज जैसे संस्थान भी क्षेत्र में मौजूद हैं. उम्दा शिक्षा व्यवस्था के
चलते रावतपुर से विद्यार्थी विदेशों में भी रोजगार प्राप्त कर रहे हैं.
स्वास्थ्य सुविधाएं –
यदि
रावतपुर वार्ड में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं पर गौर किया जाएं तो यहां सरकारी अस्पताल
फ़िलहाल नहीं है, उसका निर्माण कार्य जारी है. साथ ही इस क्षेत्र में करमदीप मेडिकल
सेंटर, रतनदीप ट्रामा न्यूरो एंड क्रिटिकल केयर सेंटर इत्यादि जैसे अच्छे प्राइवेट
हॉस्पिटल्स उपलब्ध हैं, जो जनता के लिए अच्छी चिकित्सकीय सुविधाओं का जरिया हैं.
परिवहन सुविधाएं –
एनएच
34 से जुड़ा होने के कारण रावतपुर वार्ड को परिवहन विकास की दृष्टि से अग्रसर
वार्डों में से एक माना जाता है. रावतपुर रेलवे स्टेशन एवं गोविंदपुरी जंक्शन
रेलवे स्टेशन वार्ड के नजदीकतम एवं प्रमुख रेलवे स्टेशन हैं. साथ ही रावतपुर बस
स्टॉप, वीआईपी रोड क्रासिंग बस स्टॉप, एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी बस स्टॉप जैसे बस
अड्डों की मौजूदगी दर्शाती है कि क्षेत्र में परिवहन तंत्र संचालन बेहतर अवस्था
में है.
अन्य जनसुविधाएं –
वार्ड
में निहारिका अपार्टमेंट जैसी हाउसिंग सोसाइटी का होना दर्शाता है कि यह वार्ड
धीरे धीरे महानगरीय संस्कृति की ओर बढ़ रहा है. साथ ही यहां रेव मोती मॉल, कार्निवल
सिनेमाज, क्लब महिंद्रा हॉलिडे वर्ल्ड इत्यादि जैसी आधुनिक मनोरंजन सुविधाएं भी
मौजूद हैं.
जनता की धार्मिक भावनाओं` को पोषित करने के उद्देश्य से वार्ड में हनुमान मंदिर, मिश्रान घाट इत्यादि आते हैं. “श्री रामलला मंदिर” रावतपुर के प्रसिद्द धार्मिक स्थलों में से एक हैं, जहां श्रद्धालु समस्त कानपुर से दर्शन करने पहुंचते हैं और प्रत्येक रामनवमी पर यहां विख्यात मेले एवं यात्रा का आयोजन भी भव्य रूप से किया जाता है.
वार्ड की प्रमुख समस्याएं –
रावतपुर
वार्ड के स्थानीय निवासियों के अनुसार सीवरेज व्यवस्था नहीं होना इस क्षेत्र की
प्रमुख समस्याओं में से हैं. क्षेत्र में नालों और नालियों की कमी के चलते स्वच्छता
व्यवस्था में काफी दिक्कतें पेश आती हैं. इन सभी समस्याओं को दूर कर वार्ड में
स्थानीय सुधार की दृष्टि से विकास कार्य वर्तमान पार्षद द्वारा निरंतर जारी
है.
वर्तमान कार्यरत पार्षद श्री जितेंद्र सिंह कुशवाहा ने काफी प्रयासों से रावतपुर में बहुत से विकास कार्य कराए हैं, जिनमें पार्कों का नवीनीकरण, सड़क एवं नाली निर्माण कार्य, पेयजल की सुविधा आदि मुख्य है. वार्ड के सौंदर्यीकरण के उद्देश्य से रामलला चौराहे पर एक विशाल द्वार लगाने का कार्य जारी हैं और साथ-साथ अशोक वाटिका में अशोक स्तंभ भी स्थापित करने का कार्य वार्ड में हो रहा है, जो वार्ड नवीनीकरण की दृष्टि से विशेष प्रयास कहा जा सकता है.