वार्ड 59, सीसामऊ उत्तरी कानपुर जिले के अंतर्गत आने वाले इलाकों में से
एक है. जिसमें पार्षद के तौर पर वर्ष 2017 से कांग्रेस पार्टी के अनुभवी नेता मो. आमिर खान जी कार्यरत हैं. पार्षद जी के
अनुसार वार्ड में प्रत्येक वर्ग की आबादी का रहवास है.
तक़रीबन 50 प्रतिशत हिंदू एवं 50 प्रतिशत मुस्लिम आबादी वाले सीसामऊ उत्तरी वार्ड के
अंतर्गत जीविका का प्रमुख साधन व्यापार हैं. कानपुर का यह क्षेत्र मुख्यतः
कारीगरों के लिए प्रसिद्ध है. चप्पलों व बाइक सर्विस की दुकानों के लिए यह वार्ड विशेष
तौर पर जाना जाता है.
सीसामऊ उत्तरी वार्ड में 4
से 5 सरकारी विद्यालय हैं किन्तु वहां पर सुविधाओं का काफी अभाव है. इसके अतिरिक्त
वार्ड में बहुत से प्राइवेट स्कूल उपस्थित हैं, जो अच्छी शिक्षा के विकल्प हैं. यदि स्वास्थ्य सुविधाओं की
बात की जाए, तो वार्ड में एक भी सरकारी
अस्पताल मौजूद नहीं है, लिहाजा स्थानीय
निवासियों को वार्ड से 4 किलोमीटर दूर सरकारी अस्पतालों की ओर ईलाज के लिए रुख
करना पड़ता है. इसके अतिरिक्त वार्ड में श्याम नर्सिंग होम मौजूद हैं.
स्थानीय पार्षद मो. आमिर
जी के अनुसार वार्ड में सीवर, सड़कों की काफी समस्या है. सीवर की व्यवस्था उचित प्रकार न
होने के कारण सड़कों पर जलभराव की
समस्या उत्पन्न होती है. इसके अतिरिक्त क्षेत्र में समय से सफाई न होने के कारण
जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए है. जो क्षेत्र के विकास में बाधा उत्पन्न करते हैं.
पार्षद जी के अनुसार
क्षेत्र में पेयजल की भी समस्या काफी है. लोगों के पास हैंडपंप व सबमर्सिबल की भी
सुविधा नही है. जिसकी वजह से पेयजल की समस्या बेहद विकट है.