वार्ड 57, स्वराज्य नगर पनकी कानपुर जिले के अंतर्गत आने
वाला एक मिश्रित आबादी वाला परिक्षेत्र है. जिसमें पार्षद के तौर पर वर्ष 2017
से भारतीय जनता पार्टी से सोनी सिंह जी कार्यरत
हैं और आमजन की समस्याओं को सुलझाने के प्रति प्रयत्नशील हैं.
तकरीबन 30 हजार की आबादी
वाले इस वार्ड में बहुत से मौहल्ले शामिल हैं. मिश्रित आबादी वाले इस क्षेत्र में
कुछ लोग यहां के मूल निवासी हैं तथा कुछ बाहर से आकर बसे हुए हैं. इस क्षेत्र में व्यापारियों,
नौकरीपेशा के साथ
दुकानदारी कर गुजर बसर करने वाले लोगों का भी रहवास है. साथ ही इस क्षेत्र में
जीविकापार्जन के साधनों के तौर पर छोटी-छोटी दुकानों की भी मौजूदगी है.
स्वराज्य नगर पनकी वार्ड में
सरकारी विद्यालय मौजूद नहीं हैं. इसके अतिरिक्त यहां कुछ प्राइवेट विद्यालय व कोचिंग सेंटर
मौजूद हैं, जो अच्छी शिक्षा उपलब्ध
कराते हैं. यदि वार्ड में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं पर गौर किया जाएं तो यहां एक
भी सरकारी अस्पताल मौजूद नहीं है, जिसके माध्यम से जरुरतमंदों को सामान्य चिकित्सा
एवं मुफ्त दवाइयां उपलब्ध कराई जा सके. जिस कारण जनता को कुछ किलोमीटर की दूरी तय करके वार्ड के नजदीकी सरकारी अस्पतालों
में जाना पड़ता है. इसके अतिरिक्त यहां पर कुछ प्राइवेट नर्सिंग होम मौजूद हैं, जो
आरंभिक चिकित्सा के लिहाज से सुविधाजनक हैं.
वार्ड में दैनिक
आवश्यकताओं के लिए पनकी बाज़ार, सब्जी मंडी तथा छोटी-छोटी दुकानें मौजूद हैं, जहां
पर सुविधा के अनुसार खरीददारी की जा सकती है, इसके अतिरिक्त स्थानीय सुविधाओं के तौर पर यहां मां दुर्गा
पार्क व वाल्मीकि पार्क भी मौजूद हैं. जो स्थानीय जनता के भ्रमण के लिए बेहतर
विकल्प है.
स्वराज्य नगर पनकी वार्ड में जलनिकासी की व्यवस्था उचित न होना यहां की प्रमुख समस्याओं में से एक हैं, साथ ही सड़कों और नालों की अव्यवस्था होने के चलते बारिश में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है, जो विकास कार्यों के मार्ग में एक बड़ी बाधा है. इन सभी समस्याओं को दूर करने के ध्येय से विकास कार्य वर्तमान पार्षद द्वारा अनवरत रूप से जारी है.