वार्ड 54, विनायकपुर कानपुर जिले के अंतर्गत आने वाले पॉश इलाकों
में से एक है, जो कानपुर नगर
निगम के द्वारा संचालित एक मिश्रित आबादी वाला परिक्षेत्र है. इस वार्ड का विस्तार
मुख्यत: पंचवटी विनायकपुर (आंशिक), राणा प्रताप नगर (आंशिक), कल्यानपुर सीड फार्म, आयकर सोसाइटी, सुदर्शन आवास
समिति, पी.डब्लू.डी आवास समिति, आवास विकास योजना
संख्या-1 (आंशिक), दुबे हार है तथा यह वार्ड उत्तर में जी.टी रोड से बगिया
क्रासिंग से 11 न. रेलवे क्रासिंग तक, दक्षिण में शनेश्वर
मंदिर से केसा सब स्टेशन तिराहा तक (धामी खेड़ा व हसनपुर छोड़ कर), पूर्व में 11 न. क्रासिंग से कैनाल पटरी रोड़ से
लाइफ ट्रन हॉस्पिटल तक एवं पश्चिम में बगिया क्रासिंग डबल रोड से जुड़ा हुआ है.
वर्तमान में इस क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी का वहन भारतीय जनता पार्टी से विजय यादव कर रहे हैं, जो वर्ष 2017 से विनायकपुर वार्ड 54 से पार्षद हैं.
जनगणना 2011 के अनुसार तकरीबन 50-60,000 की आबादी वाला विनायक पुर वार्ड मूलतः मिश्रित आबादी वाला क्षेत्र है, जहां 85 प्रतिशत सरकारी कर्मचारी रहते हैं तथा इसके साथ ही यहां बैंक के कर्मचारियों व व्यापारियों की भी काफी संख्या है. एक बेहतर पॉश इलाका होने के कारण यहां साक्षरता दर तकरीबन 80-85 प्रतिशत है. इस क्षेत्र में सर्विस व व्यापार जीविका के प्रमुख साधनों में से एक हैं, यहां अधिक संख्या में व्यापारी हैं, जो विभिन्न प्रकार के व्यापार कर के लाभ अर्जित करते हैं. इसके साथ ही वार्ड का कुछ हिस्सा ऐसा भी हैं जहां पर अधिकतर जनता मजदूरी एवं प्राइवेट नौकरी करके अपना जीवनयापन करते हैं.
शिक्षा सुविधाओं के लिहाज
से विनायकपुर वार्ड बेहद सुविधासंपन्न है, यहां काफी संख्या में
प्राइवेट विद्यालय हैं, जिनमें लिटिल
चैम्प, पंडित मुन्नुलाल पब्लिक विद्यालय, पंडित मन्नूलाल सरस्वती विद्यामंदिर स्कूल
आदि प्रमुख है. इसके अतिरिक्त क्षेत्र में अरिहंत अकेडमी जैसे प्रसिद्ध कोचिंग
संस्थान भी उपलब्ध है. उच्च शिक्षा की यदि बात की जाएं तो यहां लक्ष्मी विद्या
मंदिर व न्यू विज़न इंटर कॉलेज भी उपलब्ध हैं.
चिकित्सकीय के लिहाज से
विनायकपुर में काफी संख्या में प्राइवेट हॉस्पिटल्स भी मौजूद हैं. यहां फार्च्यून
हॉस्पिटल, अदिति हॉस्पिटल आदि उपलब्ध हैं, जो बेहतर चिकित्सा का विकल्प जनता के सामने रखते हैं.
अन्य मौलिक जनसुविधाएं –
आशा मार्केट, चौहान मार्केट के अतिरिक्त बहुत सी मार्केट्स विनायकपुर क्षेत्र में प्रमुख
मानी जाती हैं, इसके अतिरिक्त स्थानीय सुविधाओं के तौर पर यहां
माँ वैष्णों पार्क, इनकम टैक्स सोसाइटी पार्क, जोग्गर्स पार्क जैसे पार्क भी उपलब्ध हैं, जो क्षेत्रीय जनता के
टहलने एवं मनोरंजन के लिए अच्छे विकल्प हैं.
साथ ही धार्मिक क्रियाओं
के दृष्टिकोण से इस वार्ड में पौराणिक मंदिर भी उपलब्ध हैं. भगवन शिव को समर्पित
भूतेश्वर मंदिर तथा जनेश्वर मंदिर विनायकपुर में मौजूद हैं. इसके अतिरिक्त वार्ड
में विभिन्न मंदिर है, जो हिन्दू देवताओं को समर्पित हैं. साथ ही शिवरात्रि
के समय वार्ड में जनेश्वर मंदिर श्रद्धालुओं के आकर्षण का प्रमुख केंद्र माना जाता
हैं.
वार्ड की प्रमुख समस्याएं –
सीवर की समस्या क्षेत्र
की प्रमुख समस्याओं में से एक हैं. इस समस्या से जनता को निज़ात दिलाने के लिए
कार्य किया जा रहा है.
इसके अतिरिक्त पेयजल की उपलब्धता व सड़क निर्माण समय से न होना भी यहां की प्रमुख समस्या है. वर्तमान कार्यरत पार्षद विजय यादव ने काफी प्रयासों से यहां सीवर की व्यवस्था को सुचारू करने की व्यवस्था करायी है, साथ ही इलाके में सड़कों का निर्माण भी कराया है. वर्तमान में इस क्षेत्र में बिजली, स्वच्छता, एल.ई.डी लाइट के नवीनीकरण के साथ साथ अन्य मौलिक जनसुविधाओं को लेकर भी कार्य अनवरत रूप से चल रहा है.