वार्ड 51, अयोध्यादास
द्वितीय लखनऊ जिले के अंतर्गत आने वाले इलाकों में से एक है, जहां पार्षद के पद का निर्वहन भारतीय जनता
पार्टी से कुमकुम राजपूत जी कर रही हैं. लखनऊ के वार्डों में शामिल इस वार्ड में मिश्रित
जनसंख्या का निवास है. जनगणना 2011 के अनुसार इस
वार्ड की आबादी लगभग 22-25,000 है तथा यहां की साक्षरता दर 62 फीसदी के लगभग है.
वर्ष 2017 में हुए परिसीमन के अनुसार अयोध्यादास द्वितीय वार्ड का
विस्तार खदरा (आंशिक), रुपपुर खदरा- 4 व 5, रूपपुर खदरा सेक्टर-3 (आंशिक), लोनी कटरा, से-डी पार्क
व्यू अपार्टमेन्ट सीतापुर रोड, त्रिवेणीनगर-3, शिवलोक कालोनी, अलीनगर, आजाद नगर तक
हैं.
वही वार्ड की सीमाओं की बात करें तो अयोध्यादास द्वितीय उत्तर में
बंधा रोड़, दक्षिण में दीनदयाल नगर तक, पूर्व में 60 फिटा रोड़ व पश्चिम में बंधा
रोड़ तक वार्ड का परिसीमन हैं.
समय के साथ विकसित हुए इस
वार्ड में काफी प्रसिद्ध मंदिर भी मौजूद हैं. दुर्गा मंदिर, शिव मंदिर जैसे धार्मिक स्थल बहुत से श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का बिंदु है.
इसके अतिरिक्त वार्ड में आमजन के टहलने के लिए पार्क भी मौजूद है.
स्थानीय निवासियों के लिए
मूलभूत सुविधाओं की बात यदि की जाए तो वार्ड में बहुत से प्राइवेट विद्यालय व डिग्री कॉलेज मौजूद हैं. यदि स्वास्थ्य सुविधा
के लिहाज से देखा जाए तो वार्ड में काफी संख्या में प्राइवेट अस्पताल व नर्सिंग
होम भी मौजूद है.