वार्ड 5, जवाहर नगर कानपुर जिले के अंतर्गत आने वाला एक मिश्रित आबादी वाला परिक्षेत्र है. जिसमें पार्षद के तौर पर वर्ष 2017 से भारतीय जनता पार्टी से श्रीमती रीता पासवान जी कार्यरत हैं. पार्षद जी के अनुसार वार्ड में तकरीबन 30-35,000 की आबादी का रहवास है, जिनमें हर वर्ग के लोग सम्मिलित हैं.
मिली
जुली आबादी वाले इस क्षेत्र में हर वर्ग के लोगों का आवास है, जहां कुछ क्षेत्रों
में नौकरीपेशा लोग हैं, तो कुछ इलाकों में कारखानों में कार्य कर गुजर-बसर करने
वाली जनसंख्या भी है. वार्ड में तीन मलिन बस्तियां भी हैं, जहां की अधिकतर आबादी
लघु उद्योगों एवं मजदूरी से जुड़ी है.
वार्ड
में मौजूद कुछ क्षेत्र कानपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (केडीए) द्वारा बसाये गए हैं. कुछ सोसाइटी क्षेत्र समय के साथ
विकसित हुए हैं. साथ ही यहां मलिन बस्तियां भी मौजूद हैं. जवाहर नगर वार्ड में
रामेश्वर मंदिर, हनुमान मंदिर, झुलेलाल मंदिर, मस्जिद जरीब चौकी जैसे धार्मिक स्थल
है, जो बहुत से श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का बिंदु है.
जवाहर
नगर वार्ड में बेहतर शिक्षा हेतु दुर्गा मॉडल इंटर कॉलेज, ज्वाला देवी विद्या
मंदिर इंटर कॉलेज जैसे प्राइवेट शिक्षण संस्थान मौजूद हैं. यदि स्वास्थ्य सुविधाओं
की बात की जाये, तो वार्ड में कनिका हॉस्पिटल, कानपुर युरोलोजी सेंटर एवं नवयुग
नर्सिंग होम चिकित्सा के बेहतर विकल्प के तौर पर मौजूद हैं.
वार्ड के प्रमुख समस्याओं की बात करें तो स्थानीय पार्षद के अनुसार उनके क्षेत्र में तीन मलिन बस्तियां हैं, जहां सड़कों, नालियों की स्थिति काफी खराब है. वहीं वार्ड में जर्जर अवस्था में पड़े कुछ पार्कों में मरम्मत व सफाई आदि का कार्य भी हाल ही में संपन्न कराया गया है तथा अन्य मुद्दों पर भी विकास कार्य अनवरत जारी है.