कानपुर के बेहद पुराने वार्डों में अग्रणी वार्ड 47, दहली सुजानपुर कानपुर जिले के अंतर्गत आने वाले विकासशील वार्डों में से एक है, जो कानपुर नगर निगम के द्वारा संचालित एक मिश्रित आबादी वाला परिक्षेत्र है. इस वार्ड के बेहद प्राचीन होने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दहली सुजानपुर, कानपुर नगर के बसने से भी पहले ही अस्तित्व में आ चुका था.
इस
वार्ड का विस्तार मुख्यत: चाणक्यपुरी (आंशिक), केडीए कॉलोनी, मंगला विहार प्रथम,
रामपुरम, सिद्धार्थनगर, आदर्श विहार, दहली गांव, राजपूत नगर, जवाहरपुर ई ब्लॉक (आंशिक)
के अंतर्गत आता है तथा यह वार्ड उत्तर में 150 फीट श्याम नगर रोड के दक्षिणी भाग
तक, पूर्व में हाईवे के पश्चिमी भाग तक, दक्षिण में हाईवे के दक्षिणी भाग एवं
कोयला नगर पुलिस चौकी से दहली सुजानपुर गांव के दक्षिणी भाग होते हुए मानस चौराहे
तक एवं पश्चिम में सीओडी बाउंड्री के पुरवू भाग तक फैला हुआ है. वर्तमान में इस
क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी का निर्वहन भारतीय जनता पार्टी से श्रीमती प्रभा
निर्देश सिंह चौहान (पत्नी, श्री निर्देश सिंह चौहान/पार्षद प्रतिनिधि) कर रही
हैं, जो कि वर्ष 2017 से दहली सुजानपुर वार्ड 47 से पार्षद हैं.
जनसांख्यिकी -
जनगणना 2011 के अनुसार तकरीबन 20-25,000 की आबादी वाला दहली
सुजानपुर वार्ड मूलतः मिश्रित आबादी वाला क्षेत्र है, जहां अधिकतर मध्यम वर्गीय
परिवारों का निवास है. जहां साक्षरता दर तकरीबन 80 फीसदी है. इस क्षेत्र में व्यापार
जीविका के प्रमुख साधनों में से एक हैं, यहां अधिकतम छोटे व्यापारी दुकानें किराये
पर लेकर फुटकर व्यापार के जरिये अपना जीवनयापन करते हैं.
शिक्षा सुविधाएं –
शिक्षा
सुविधाओं के लिहाज से देखा जाये तो दहली सुजानपुर में सरकारी विद्यालय नहीं हैं, किन्तु
यहां बेहद अच्छे प्राइवेट स्कूलों की सुविधा जनता को प्राप्त है. यहां बहुत से
प्राइवेट स्कूल, इंस्टिट्यूट, एकेडमी एवं इंटर कॉलेज मौजूद हैं.
1.
स्वीट एंजेल्स इंटरनेशनल स्कूल
2.
रामपुरम कान्वेंट विद्यालय
3.
एक्सीलेंट पब्लिक स्कूल
4.
प्रयाग अकादमी बेस्ट आईएससी/आईसीईएस स्कूल
5.
कामाक्षा कामदगिरी इंटर कॉलेज
6.
शारदा विद्या मंदिर महाविद्यालय
7.
हरदत्त प्रसाद मेमोरियल पब्लिक इंटर कॉलेज
8.
भारती शांति निकेतन विद्या मंदिर
9.
न्यू सेंट जॉन मॉडल स्कूल
10.
यौहे पब्लिक स्कूल इत्यादि.
स्वास्थ्य सुविधाएं –
चिकित्सकीय
सुविधाओं की बात की जाये तो दहली सुजानपुर में सरकारी अस्पतालों का अभाव है. यहां अनूप
हॉस्पिटल, मानसरोवर नेत्र चिकित्सालय जैसे कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल्स एवं क्लिनिक
हैं, परन्तु आपातकालीन चिकित्सा के लिए आम जनता को वार्ड से 4-5 किलोमीटर की दूरी
पर रामादेवी चौराहे पर स्थित रामादेवी मेडिकल सेंटर प्राइवेट लिमिटेड हॉस्पिटल में
ईलाज के लिए जाना पड़ता है.
अन्य मौलिक जनसुविधाएं –
प्रेम
बाजार, नारायण मार्केट, नीलकंद मार्केट के अतिरिक्त बहुत सी मार्केट्स वार्ड में
उपलब्ध हैं. इसके अतिरिक्त स्थानीय सुविधाओं के तौर पर यहां शिवशक्ति पार्क, राजगुरु
पार्क, चंद्रशेखर आजाद पार्क, द ग्रेस गार्डन जैसे पार्क भी उपलब्ध हैं, जो
क्षेत्रीय जनता के टहलने एवं मनोरंजन के लिए अच्छे विकल्प हैं.
साथ
ही धार्मिक क्रियाओं के लिहाज से इस वार्ड में शिव मंदिर, मां वैष्णो मंदिर, मां
काली मंदिर नगवा हैं. हाल ही में शिव मंदिर को सौन्दर्यकरण के लिए 75 लाख का बजट पारित किया
गया है.
वार्ड की प्रमुख समस्याएं –
स्थानीय
पार्षद प्रतिनिधि निर्देश सिंह चौहान के अनुसार यहां जनता की मौलिक आवश्यकताओं की
पूर्ति हेतु सड़कों व नालियों का निर्माण कार्य, पार्कों का सौन्दर्यकरण बिजली
व्यवस्था, निकासी व्यवस्था इत्यादि पर विकास कार्य काफी हद तक करवाया जा चुका है
तथा आगे भी यह अनवरत जारी ही रहेगा. किन्तु वार्ड में सरकारी स्कूलों, अस्पतालों
का होना बेहद आवश्यक है, जिससे हर वर्ग के लोगों को बेहतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधा
प्रदान करायी जा सके. साथ ही वार्ड में निर्धन वर्ग की कन्याओं के विवाह के लिए एक
बारातशाला का होना भी वार्ड के निवासियों की मांग है.