पतित पावन गंगा के किनारे बसी है महादेव के नगरी वाराणसी, जो अपने मंदिरों, घाटों, पौराणिक तालाबों, कुंडों, अद्भुत संस्कृति
और गौरान्वित सभ्यता आदि के लिए विशेष रूप से जानी जाती है. इसी प्राचीन नगरी के
दक्षिण में बसा है भेलूपुर वार्ड, जो वाराणसी की दक्षिणी विधानसभा का हिस्सा भी
है. अशफाक नगर, खोजवा, दुर्गा कुंड, जवाहर नगर, गुरु बाग, कमाच्छा, रवीन्द्रपुरी,
पदमपुरी कॉलोनी इत्यादि इस वार्ड के अहम भूभाग हैं.
मिश्रित जनसंख्या वाले इस वार्ड में जनसंख्या तकरीबन 10-12,000 है और यहां
पार्षद के तौर पर भारतीय जनता पार्टी से संजय जैसवाल जी कार्यरत हैं, जो वर्ष 2017
से भेलूपुर वार्ड से जन प्रतिनिधि के रूप में स्थानीय विकास कार्यों में संलग्न
हैं.
दक्षिणी विधानसभा में आने वाले इस वार्ड में जीविका के साधन मिले जुले हैं,
यानि यहां व्यापारी वर्ग, छोटे लघु-कुटीर उद्योगों से जुड़ी जनता, छोटे व्यापार में
संलग्न लोगों के साथ साथ नौकरीपेशा जनता का भी निवास स्थान है, जिसमें सरकारी एवं
प्राइवेट दोनों ही सेक्टर से जुड़े लोग सम्मिलित हैं.
जनता की मौलिक सुविधाओं के तौर पर इस वार्ड में स्कूलों, अस्पतालों, बैंकों,
एटीएम, पार्कों, मंदिरों इत्यादि की भी सुविधा हैं. यहां शिक्षा सुविधा के रूप में सेंट्रल हिन्दू स्कूल, वसंत
कन्या महाविद्यालय, सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज इत्यादि जैसे विद्यालयों के साथ
साथ प्रसिद्द बनारस हिन्दू महाविद्यालय से यहां की दूरी मात्र 4.5 किलोमीटर है.
स्वास्थ्य सुविधाओं के लिहाज से भी देखें तो यहां बहुत से अस्पताल मौजूद हैं,
जिनमें कुछ वार्ड में तो कुछ वार्ड से सटे हुए हैं. जैसे मेडिसिटी हॉस्पिटल एंड
क्रिटिकल केयर, हर्ष हॉस्पिटल जहां वार्ड में स्थित हैं तो वहीँ आशीर्वाद मल्टी
स्पेशलिटी हॉस्पिटल, रामकृष्ण मिशन होम ऑफ सर्विस जैसे कईं एमी अस्पताल वार्ड से
सटे हुए हैं.
धार्मिक दृष्टिकोण से देखा जाये तो यह वार्ड बेहद महत्वपूर्ण है, यह अपने पुराने घाटों और मंदिरों के लिए विशेष रूप से प्रसिद्द है. यहां उपस्थित तुलसी मानस मंदिर, दुर्गा मंदिर एवं दुर्गा कुंड, श्री दिगम्बर जैन मंदिर इत्यादि न केवल यहां के प्रसिद्द टूरिस्ट स्थानों में आत्र हैं बल्कि अपनी विशेष शैली से आज भी पुरातन भारतीय संस्कृति का बोध कराते हैं.
दुर्गा मंदिर, भेलूपुर वार्ड