वार्ड 44, मकड़ीखेड़ा कानपुर जिले के अंतर्गत आने वाले इलाकों में से एक है. जिसमें पार्षद के तौर पर वर्ष 2017 से भारतीय जनता पार्टी के अनुभवी नेता विजय कुमार निषाद जी कार्यरत हैं. पार्षद जी के अनुसार यह वार्ड बेहद पुराना वार्ड है तथा यहां मलिन बस्तियों की संख्या भी काफी ज्यादा है.
तक़रीबन 21,000 की आबादी वाले मकड़ीखेड़ा वार्ड के अंतर्गत जीविका के
प्रमुख साधन भी मिश्रित हैं. यहां छोटे-छोटे व्यापारी भी मौजूद है. साथ ही
दुकानदार भी यहां पर काफी संख्या में हैं. यह वार्ड विशेष तौर पर इसलिए प्रसिद्ध
है, क्योंकि यहां भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद जी का भी निवास स्थान रहा है.
मकड़ीखेड़ा वार्ड में कानपुर
की प्रमुख सी.एस.जे.एम यूनिवर्सिटी भी मौजूद है. साथ ही वार्ड में 6 सरकारी
विद्यालय हैं किन्तु वहां पर सुविधाओं का थोड़ा अभाव है. इसके अतिरिक्त वार्ड में 20-25
प्राइवेट स्कूल उपस्थित हैं, जो अच्छी शिक्षा
के विकल्प हैं. यदि स्वास्थ्य सुविधाओं की बात की जाए, तो वार्ड में प्राइमरी स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल मौजूद है. इसके
अतिरिक्त वार्ड में प्राइवेट हॉस्पिटल भी मौजूद हैं.
स्थानीय पार्षद जी के
अनुसार वार्ड में जलभराव व बिजली की काफी समस्या है. क्षेत्र में बिजली के पॉल लगे
हुए हैं परन्तु उनमें स्ट्रीट लाइट की सुविधा नही है, जिसके कारण आए दिन क्षेत्र में चोरी व एक्सीडेंट जैसे
हादसे होते रहते हैं. साथ ही सीवर की व्यवस्था उचित प्रकार न होने के कारण सड़कों पर जलभराव की समस्या उत्पन्न होती
है और बरसात के दिनों में तो यह स्थिति और भी विकराल हो जाती है. जो क्षेत्र के
विकास में बाधा उत्पन्न करते हैं.