वार्ड 44, ख्योरा कानपुर जिले के अंतर्गत आने वाला एक मिश्रित आबादी वाला परिक्षेत्र है. जिसमें पार्षद के तौर पर वर्ष 2017 से भारतीय जनता पार्टी से विजय कुमार जी कार्यरत हैं. लगभग 30-35000 आबादी वाले इस वार्ड में हर वर्ग समुदाय के लोगों का रहवास है.
क्षेत्र में व्यापारियों
के साथ-साथ नौकरीपेशा लोगों की भी काफी संख्या है. साथ ही वार्ड में कुछ लोग
दुकानदारी कर भी अपना जीवनयापन करते हैं. वार्ड में बहुत से मंदिर भी उपस्थित है,
जहां दूर-दूर से लोग दर्शन करने उपस्थित होते हैं.
वार्ड में नगर निगम
मार्केट क्षेत्र में सबसे प्रमुख मानी जाती हैं, इसके अतिरिक्त स्थानीय
सुविधाओं के तौर पर यहां हनुमान पार्क, उद्यान विहार पार्क इत्यादि भी मौजूद हैं, जो क्षेत्रीय जनता के टहलने एवं मनोरंजन के लिए अच्छे विकल्प हैं. जनता की
धार्मिक भावनाओं को पोषित करने के उद्देश्य से वार्ड में सबसे प्रसिद्ध माँ दुर्गा
का प्राचीन मंदिर मां दुर्गा माता मंदिर मौजूद है. इसके अतिरिक्त ख्योरा वार्ड में
श्री भोलेनाथ मंदिर व शनि मंदिर भी है.
ख्योरा वार्ड में जुगल देवी सरस्वती विद्या मंदिर, जिज्ञासु बालिका इंटर कॉलेज जैसे सरकारी विद्यालय भी है, जिनमें छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्राप्त होती है. इसके अतिरिक्त क्षेत्र में कुछ प्राइवेट व प्राइमरी स्कूल उपस्थित हैं, जो अच्छी शिक्षा के विकल्प हैं. यदि स्वास्थ्य सुविधाओं की बात की जाए, तो वार्ड में रमा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर व संजीवनी अस्पताल जैसे प्राइवेट अस्पताल मौजूद है.