वार्ड 40, विष्णुपुरी कानपुर जिले के अंतर्गत
आने वाला एक मिश्रित आबादी वाला परिक्षेत्र है. इस वार्ड का विस्तार मुख्यत: चक
संख्या-2 ए आज़ाद नगर, चक संख्या-3 विष्णुपुरी, चक संख्या 3 ए, आज़ाद नगर,
ज्योरा, पहलवानपुरवा तक है तथा यह वार्ड उत्तर में गंगा नदी, दक्षिण
में आज़ाद नगर मार्ग एवं चक संख्या 1,2 नवाबगंज, पूर्व में आंबेडकर
चौराहे से बेंडी स्कूल चौराहा एवं चक संख्या-6 एवं पश्चिम में परमपुरवा व
चिड़ियाघर है.
कृष्णा नगर क्षेत्र के आसपास पुराना कानपुर,
नवाबगंज आदि इलाके आते हैं. वर्तमान में इस क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी का
निर्वहन भाजपा से श्री महेंद्र पाण्डेय (पप्पू पाण्डेय) जी कर रहें हैं, जो
कि वर्ष 2017 से विष्णुपुरी वार्ड- 40 से पार्षद हैं.
जनसांख्यिकी –
तकरीबन 25 हज़ार की आबादी वाला विष्णुपुरी वार्ड मूलतः
मिश्रित आबादी वाला क्षेत्र है. मिश्रित आबादी से परिपूर्ण इस क्षेत्र में लघु
उद्योग कार्यों को प्रमुखता दी जाती है. इस क्षेत्र में जीविकापार्जन के साधनों के
तौर पर छोटे-छोटे व्यापारियों की संख्या काफी ज्यादा है.
शिक्षा सुविधाएं –
विष्णुपुरी क्षेत्र में एन.एल.के पब्लिक स्कूल, वेंडी
विद्यालय, आदर्श देवी शिक्षा मंदिर जैसे स्कूल हैं, जिनमें बेहतरीन शैक्षिक सुविधाएं विद्यार्थियों
के लिए उपलब्ध है. इसके अतिरिक्त क्षेत्र में एन.एल.जी इंटर स्कूल,
यशराज पब्लिक स्कूल भी मौजूद हैं. उच्च शिक्षा सुविधाओं से संपन्न विष्णुपुरी
क्षेत्र में शिक्षा प्राप्त करने के लिए काफी सारे बेहतर विद्यालय हैं.
स्वास्थ्य सुविधाएं –
यदि कृष्णा नगर क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी
सुविधाओं पर गौर किया जाएं तो यहां सरकारी अस्पताल उपलब्द नही हैं. इसके अतिरिक्त
यहां प्राइवेट अस्पताल मौजूद हैं, जिनमें मरीजों को 24 घंटे
चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाती है. क्षेत्र में रेनबो मेडिकल सेंटर, डॉ. आर.के
पोरवाल समर्पण जैसी प्राइवेट क्लिनिक मौजूद हैं.
इसके साथ ही क्षेत्र में डेज़, डॉ. सी. एस पाण्डेय,
हेमंत ऑय केयर जैसे काफी संख्या में प्राइवेट हॉस्पिटल भी मौजूद हैं. चिकित्सा
सुविधा के लिहाज़ से कृष्णा नगर क्षेत्र बेहद संपन्न है, इसी वजह से स्थानीय
निवासियों को चिकित्सा सम्बन्धी अन्य कोई वैकल्पिक माध्यम नहीं ढूढ़ना पड़ता.
अन्य जनसुविधाएं –
नवाबगंज मार्केट जैसी मार्केट्स विष्णुपुरी क्षेत्र
में प्रमुख मानी जाती हैं, इसके अतिरिक्त स्थानीय सुविधाओं के तौर पर यहां दीप
चन्द्र पार्क, झंडेवाला पार्क जैसे पार्क भी उपलब्ध हैं, जो क्षेत्रीय जनता के व्यायाम,
मोर्निंग वाक एवं मनोरंजन के लिए अच्छे विकल्प हैं.
वार्ड की प्रमुख समस्याएं –
विष्णुपुरी वार्ड के पार्षद के अनुसार क्षेत्र में
गंगा के किनारे स्थित बस्तियों में पेयजल व सीवर लाइन की समस्या इस क्षेत्र की
प्रमुख समस्याओं में से हैं. क्षेत्र के हैण्डपंप ख़राब हो चुके हैं. जिसके कारण स्थानीय
जनता के समक्ष काफी परेशानियां आती हैं. इसके अतिरिक्त क्षेत्र में सड़कों की
स्थिति भी बेहद दयनीय है. जिनके सुधार
हेतु कार्य किया जा रहा है.
महेंद्र जी के अनुसार
उनके क्षेत्र में गंगा के किनारे स्थित बस्तियों में पेयजल व सीवर लाइन की
व्यवस्था नही है, जो इस क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या है. क्षेत्र के बहुत से हैंडपंप ख़राब हो
चुके है, जिसके कारण आमजन
को असुविधा का सामना करना पड़ता है.