वार्ड 37, अशोक नगर कानपुर जिले के पूर्वी हिस्से के अंतर्गत आने वाला प्रमुख व्यवसायिक भूभाग है, जो कानपुर नगर निगम के द्वारा संचालित एक मिश्रित आबादी वाला परिक्षेत्र है. इस वार्ड का विस्तार मुख्यत: चक संख्या 109 का आंशिक भाग, चक संख्या 110, चक संख्या 111 एवं 111ए तक है.
वार्ड के परिसीमन की बात की जाये तो यह वार्ड उत्तर में गोल चौराहा जीटी रोड से बेनाझाबर रोड ईदगाह चौराहे तक, दक्षिण में गुमटी न. पांच चौराहे से म.न. 109 /369 तक, पूर्व में जीटी रोड से बालाजी चौक, ब्रह्मनगर चौराहा होते हुए ईदगाह चौराहे तक, पश्चिम में गोल चौराहे से जीटी रोड गुमटी न. 5 चौराहे तक फैला हुआ है. वर्तमान में इस क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी का निर्वहन भाजपा से नमिता मिश्रा जी कर रही हैं, जो कि वर्ष 2017 से अशोक नगर वार्ड से पार्षद हैं.
स्थानीय जनसांख्यिकी -
तकरीबन 50 हजार की आबादी
वाला अशोक नगर वार्ड कानपुर के प्रमुख व्यवसायिक इलाकों में से एक माना जाता है. जनगणना 2011 के अनुसार यह वार्ड समान्यत: मिश्रित आबादी
वाला क्षेत्र है, जहां साक्षरता दर तकरीबन 87-90 प्रतिशत है. इस क्षेत्र में
व्यवसायियों, लघु उद्योग कर्मियों के साथ साथ नौकरीपेशा लोगों का प्रतिशत भी ठीकठाक
है. इस क्षेत्र में जीविकापार्जन के साधनों के तौर पर दुकानों की संख्या काफी
ज्यादा है.
शैक्षिक सुविधाएं –
यशोदा नगर क्षेत्र में बहुत से प्राइवेट स्कूल हैं. बेहतर शिक्षा सुविधा के लिए इस वार्ड में कॉलेज सुविधा भी उपलब्ध है. किडज़ प्री कान्वेंट स्कूल, बाबू राम दीक्षित हायर सेकेंडरी स्कूल, कुमारी उद्यान प्राइमरी स्कूल, फातिमा कान्वेंट स्कूल जैसे विद्यालयों के साथ साथ सेंट फ्रांसिस जेवियर्स इंटर कॉलेज, एनएलके इंटर कॉलेज, एएनडी कॉलेज, अनाया नर्सिंग कॉलेज इत्यादि महाविद्यालय भी मौजूद हैं, जो अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराते हैं.
स्वास्थ्य सुविधाएं –
यदि
अशोक नगर वार्ड में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं पर गौर किया जाएं तो यहां एक नगर
निगम की डिस्पेंसरी है, परंतु उसमें मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. प्राइवेट
हॉस्पिटल्स के रूप में मेहरोत्रा ईएनटी हॉस्पिटल, गर्ग ओर्थो एंड गायने क्लिनिक
सहित कुछ प्राइवेट क्लिनिक्स आते हैं. इसके साथ ही नवयुग अस्पताल, कनिका हॉस्पिटल,
प्रथा हॉस्पिटल, मेडकेयर हॉस्पिटल इत्यादि वार्ड से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित
हैं, जो जनता के लिए अच्छी चिकित्सकीय सुविधाओं का जरिया हैं.
परिवहन सुविधाएं –
एनएच
34 से जुड़ा होने के कारण अशोक नगर वार्ड परिवहन विकास की दृष्टि से काफी बेहतर
माना जाता है. कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन वार्ड से मात्र 4 किलोमीटर की दूरी पर
मौजूद हैं. साथ ही बहुत से बस स्टॉप्स की मौजूदगी दर्शाती है कि क्षेत्र में
परिवहन तंत्र संचालन बेहतर अवस्था में है.
अन्य जनसुविधाएं –
वार्ड में नगर निगम, केडीए, जलकल व जल निगम विभाग के मुख्यालय मौजूद है. साथ ही प्रताप बाजार, जयश्री बाजार, निहाल सिंह मार्केट आदि मार्केट्स क्षेत्र में प्रमुख मानी जाती हैं, इसके अतिरिक्त स्थानीय सुविधाओं के तौर पर यहां कृष्ण बिहारी अवस्थी पार्क, तिकोनिया पार्क इत्यादि भी मौजूद हैं, जो क्षेत्रीय जनता के टहलने एवं मनोरंजन के लिए अच्छे विकल्प हैं. जनता की धार्मिक भावनाओं को पोषित करने के उद्देश्य से वार्ड में श्री काली माता मंदिर, गुमटी गुरुद्वारा, मस्जिद, सेंट जेवियर्स चर्च इत्यादि आते हैं, जिससे ज्ञात होता है कि इस वार्ड में सभी सम्प्रदायों से जनता आपस में सद्भाव के साथ रहती है.
वार्ड की प्रमुख समस्याएं –
अशोक
नगर वार्ड के स्थानीय निवासियों के अनुसार वैसे तो अशोक नगर वार्ड को कानपुर के विकासशील
इलाकों में से एक माना जाता है, परन्तु यहां मौलिक सुविधाओं जैसे बिजली, पानी, जल
निकासी, स्वच्छता आदि का अभाव देखा जा सकता है.
अतिक्रमण
यहां की प्रमुख समस्या है, जिसके चलते हर्ष नगर इलाके में लगने वाली जाम की समस्या
जस की तस बनी हुई है, दुकानों, शोरूम और पार्किंग एरिया के अवैध अतिक्रमण के चलते
आम जनता को बहुत सी समस्याएं उठानी पड़ती हैं. साथ ही पाइपलाइन लीकेज के कारण कईं
स्थानों पर प्रदूषित पानी की समस्या भी है.
स्थानीय
पार्षद द्वारा इन सभी समस्याओं के निस्तारण की दिशा में निरंतर कार्यवाही की जा
रही है, साथ ही स्वच्छता के क्षेत्र में भी काफी विकास कार्य कराया जा रहा है. आशा
है आने वाले समय में वार्ड और अधिक विकसित होगा.