वार्ड 36, अजीत गंज कानपुर जिले के अंतर्गत आने वाला एक मिश्रित आबादी
वाला परिक्षेत्र है. जिसमें पार्षद के तौर पर वर्ष 2017 से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अशोक पाल जी कार्यरत
हैं. वार्ड में तकरीबन 20-30,000 की आबादी का
रहवास है और लगभग 4-5 मोहल्लें इस वार्ड के अंतर्गत शामिल हैं.
मिश्रित आबादी वाले इस
वार्ड में हर वर्ग के लोगों का निवास है, यदि वार्ड में जीविका के
साधनों की बात करें तो यहं शिक्षित नौकरीपेशा वर्ग, व्यापारी व प्राइवेट जॉब
करने वाले इत्यादि के साथ साथ दुकानदारों का भी आवास है.
वार्ड में दैनिक जरूरतों
के लिए काफी सारे बाजार भी क्षेत्र में मौजूद हैं. इसके अतिरिक्त स्थानीय सुविधाओं
के तौर पर यहां अजीत गंज पार्क,
बेगम पुरवा ईदगाह पार्क
इत्यादि भी मौजूद हैं, जो क्षेत्रीय जनता के टहलने एवं मनोरंजन के लिए
अच्छे विकल्प हैं. जनता की धार्मिक भावनाओं को पोषित करने के उद्देश्य से वार्ड
में राम जानकी मंदिर का हाता बेहद प्रसिद्ध है, जहां दूर-दूर से
लोग दर्शन करने आते हैं.
अजीत गंज वार्ड में वैसे
तो उचित व्यवस्था एवं सुविधाओं से भरपूर 3-4 सरकारी विद्यालय हैं, परन्तु उनमें शिक्षा
प्रणाली नवीन शिक्षा पद्धति के अनुरूप नहीं है. इस कारण वार्ड में सरकारी
विद्यालयों में छात्रों की संख्या भी अधिक नहीं है, परन्तु यहां प्राइवेट विद्यालयों की संख्या बहुत
ज्यादा है तथा कुछ विद्यालयों में फीस भी काफी कम है जिसके कारण अधिकतर छात्र प्राइवेट
स्कूल में जाते हैं.
यदि स्वास्थ्य सुविधाओं की बात की जाये, तो वार्ड में एक भी सरकारी अस्पताल मौजूद नही है. जिसके कारण स्थानीय जनता को वार्ड से कुछ किलोमीटर सुर चिकित्सकीय सुविधाओं के लिए जाना पड़ता है. इसके अतिरिक्त अजीतगंज वार्ड में कुछ प्राइवेट क्लिनिक्स हैं.