वार्ड 34 रतनलाल नगर, कानपुर
जिले की सीसामऊ विधानसभा का एक प्रमुख भाग है जो थाना गोविंदपुरी के अंतर्गत आता
है. दक्षिण कानपुर में आने वाले इस वार्ड का विस्तार क्षेत्र रत्न लाल नगर कॉलोनी,
स्टेट बैंक कॉलोनी, एच.आई.जी, बर्र–3, महादेव नगर कच्ची बस्ती, एल.आई.जी,
एम.आई.जी व एम ब्लॉक दबौली गुजैनी – ए ब्लॉक, बी ब्लॉक, एल.आई.जी, एम.आई.जी, ई.डब्ल्यू.एस
एवं बर्रा-6, बर्रा-7, केन्द्रांचल कॉलोनी तक है. वार्ड की उत्तरी सीमा निचली
गंगा नहर तक, दक्षिणी सीमा बर्रा बाइपास रोड तक, पूर्वी सीमा सी.टी.आई से शास्त्री
चौक मुख्य मार्ग तक एवं पश्चिमी सीमा दुर्गा मंदिर रोड व जैन मंदिर रोड तक विस्तृत
है.
(वार्ड विस्तार उत्तर
प्रदेश शासन की अधिसूचना के अनुसार)
युवा पार्षद विधिराजपाल जो कि भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले कार्यरत हैं, रतनलाल नगर वार्ड के
विकास की बागड़ोर संभाले हुए हैं. तकरीबन 50,000 की आबादी वाला यह क्षेत्र अधिकतर
मध्यम वर्गीय परिवारों का आवास स्थल है, साथ ही इस वार्ड में कच्ची बस्तियां भी
मौजूद हैं. यहां जीविका के साधन मिले-जुले हैं, इस वार्ड में नौकरीपेशा लोगों की
संख्या तो अधिक है ही अपितु व्यवसायी एवं लघु उद्योग कर्मियों का आंकड़ा भी अच्छा
खासा है. इसके अतिरिक्त जनता का कुछ प्रतिशत हिस्सा मजदूरी से भी जुड़ा है.
मौलिक आवश्यकताओं के हिसाब से रतनलाल नगर को एक समृद्ध वार्ड माना जा सकता है. यहां बालाजी अपार्टमेंट, श्याम वाटिका अपार्टमेंट, शिव विहार अपार्टमेंट, इंद्रप्रस्थ अपार्टमेंट जैसी हाउसिंग सोसाइटी की उपस्थिति नगरीय विकास का विस्तार दर्शाती है. यहां बेहतर शिक्षा हेतु बहुत से स्कूल एवं कॉलेज मौजूद हैं और तकरीबन 20 से भी अधिक विद्यालय वार्ड के आस पास स्थित है. मुख्य तौर पर प्रकाश विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, हरमिलाप मिशन स्कूल, द चिन्टेल्स स्कूल, दून इंटरनेशनल स्कूल, राधा कृष्णा मेमोरियल एजुकेशन ग्रुप जैसे कई स्कूल तो यहां पर हैं ही, साथ ही पंडित विश्वंभरनाथ इंटर कॉलेज एवं न्यू स्टेपिंग स्टोंस इंटरमीडिएट कॉलेज भी यहां अच्छी शिक्षा के लिए उपलब्ध है.
इंद्रप्रस्थ अपार्टमेंट्स, रतनलाल नगर वार्ड
बात यदि स्वास्थ्य सुविधाओं की करें, तो उसके हिसाब से यहां एक सरकारी एवं अन्य प्राइवेट हॉस्पिटल्स एवं क्लिनिक्स है, जिनमें गवर्नमेंट हॉस्पिटल, रतनलाल नगर, एलडीकेएमसी हॉस्पिटल, रीनादीप अस्पताल, शारदा मेडिकल सेंटर जैसे अन्य अस्पताल भी शामिल हैं. साथ ही नजदीकी क्षेत्रों में सत्य ट्रामा एंड मैटरनिटी सेंटर, कबीरा हॉस्पिटल भी अच्छी चिकित्सकीय सुविधाओं से युक्त है.
बच्चों को खेलने और साथ
ही साथ बड़े लोगों के टहलने और समय बिताने के लिए रतनलाल वार्ड में बहुत से पार्कों
की सुविधा मौजूद है, जिनमें कानपुर नगर महापालिका पार्क, बाबा पार्क, अहिल्या बाई
पार्क, चौहान पार्क, नक्षत्र वाटिका, श्री राम पार्क, ए ब्लॉक रामलीला पार्क,
दाबौली पार्क, एसबीआई कॉलोनी पार्क, श्री राम उद्यान इत्यादि सम्मिलित हैं. साथ ही
वार्ड में धार्मिक क्रियाकलापों के मंतव्य से गुजैनी जैन मंदिर, सिद्ध श्री दुर्गा
मंदिर, श्री सियाराम मंदिर, पंच परमेश्वर धाम हनुमान मंदिर आदि के साथ साथ मस्जिद
एवं गुरुद्वरा भी हैं .
पब्लिक ट्रांसपोर्ट के
उपयोग के लिए रतनलाल नगर में एवं आस पास के क्षेत्रों में बस स्टॉप बने हुए हैं,
जैसे आरएलएन बस स्टैंड, फज़लगंज बस डिपो, जूही बस डिपो इत्यादि मौजूद हैं, वहीं
रेलवे स्टेशन के तौर पर गोविंदपुरी जंक्शन रेलवे स्टेशन एवं कानपुर अनवरगंज रेलवे
स्टेशन वार्ड से कुछ किलोमीटर के फासले पर स्थित हैं. दैनिकचर्या के लिए उपयोगी वस्तुओं
के लिए केडीए मार्केट, हरिहर मार्केट जैसे लोकल मार्केट का विकल्प वार्ड में मौजूद
है.
मुख्य तौर पर रतनलाल नगर एक ऐसा वार्ड है, जो परिसीमन के बाद लगभग दोगुना हो गया है और साथ ही यहां की समस्याएं भी इससे दोगुनी हुई हैं. हालांकि वार्ड में सड़कों, पार्कों, बिजली, पेयजल आदि के लिहाज से कई विकास के कार्य करवाए जा रहे हैं और कई संपन्न किए जा चुके हैं. परन्तु विशेषरूप से स्वच्छता की दृष्टि से वार्ड अभी काफी पीछे है. वार्ड के कई मोहल्लों में सीवर लाइन नहीं होने के कारण गन्दा पानी सडकों तक आ जाता है, साथ ही स्वच्छ पेयजल की समस्या भी इस वार्ड में काफी अधिक है.
बहुत से इलाकों में नलों से गन्दा एवं बदबूदार पानी आने के कारण लोगों को पानी उबालकर पीना पड़ता है. स्थानीय पार्षद विधि राजपाल के अनुसार सफाईकर्मियों की कमी के कारण नालों एवं नालियों की सफाई, कूड़ा निपटान में दिक्कत पेश आती है, जिसके लिए कूड़ा ट्रान्सफर स्टेशन, नियमित सफाई अभियान जैसे कईं प्रयास निरंतर किये जा रहे हैं और आने वाले समय में अच्छे नतीजे मिलने की आशा है.