वार्ड 32, रायपुरवा कानपुर जिले के अंतर्गत आने वाला एक मिश्रित
आबादी वाला परिक्षेत्र है. जिसमें पार्षद के तौर पर वर्ष 2017 से भारतीय जनता पार्टी से रमेश बाजपेयी जी
कार्यरत हैं और आमजन की समस्याओं को सुलझाने के प्रति प्रयासरत हैं.
मिश्रित आबादी वाले इस
क्षेत्र में हर वर्ग के लोगों का आवास है, जहां कुछ क्षेत्रों में छोटे-छोटे व्यवसायी हैं, तो कुछ इलाकों में दुकानदारी कर गुजर-बसर करने वाली
जनसंख्या भी है. वार्ड में आचार्य नगर जैसे इलाके सम्मिलित है.
वार्ड में मौजूद क्षेत्र बदलते
समय के साथ-साथ विकसित होते गए हैं. यहां सोसाइटी क्षेत्र के साथ साथ मलिन
बस्तियां भी मौजूद हैं. रायपुरवा वार्ड में राधा-कृष्णा मंदिर, मां दुर्गा मंदिर जैसे धार्मिक स्थल है, जो बहुत से श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र
है.
नेशनल हाईवे 25 से जुड़े
रायपुरवा वार्ड में बेहतर शिक्षा हेतु सरदार पटेल विद्यालय जैसे प्राइवेट शिक्षण संस्थान मौजूद हैं. यदि स्वास्थ्य
सुविधाओं की बात की जाए, तो वार्ड में आयुषी
हॉस्पिटल, जच्चा बच्चा हॉस्पिटल व ई.एस.आई डिस्पेंसरी चिकित्सा के
बेहतर विकल्प के तौर पर मौजूद हैं.
वार्ड के प्रमुख समस्याओं
की बात करें तो क्षेत्र में सीवरेज व पेयजल से संबंधित समस्याएं बहुत ज्यादा है, किन्तु अपने प्रयासों से उन्होंने इन समस्यायों पर काबू पाने का प्रयत्न किया
है.