वार्ड 32, डालीगंज-निरालानगर लखनऊ जिले के अंतर्गत आने वाले इलाकों में से एक है, जहां पार्षद के पद का निर्वहन समाजवादी पार्टी से ज्योति शुक्ला जी कर रही हैं और उनके पति मुकेश शुक्ला पार्षद प्रतिनिधि के रूप में उनका सहयोग कर रहे हैं. लखनऊ के वार्डों में शामिल इस वार्ड में मिश्रित जनसंख्या
का निवास है. जनगणना 2011 के अनुसार इस
वार्ड की आबादी लगभग 50-55,000 है तथा यहां की साक्षरता दर 71 फीसदी के लगभग है.
वर्ष 2017 में हुए परिसीमन के अनुसार डालीगंज-निरालानगर वार्ड का विस्तार निरालानगर
सीतापुर ब्रान्च रोड़, डालीगंज, नाजिरगंज, लाहौरगंज, मुंशीगंज तकिया, मोहसीनगंज, गुड़ियनटोला, मायानगर, लकड़मण्डी, फैजाबाद रोड़, रानीगंज, बाबूगंज, छोटा चाँदगंज, फैजाबाद रोड़, सराय हसनगंज, कुतुबपुर, इरादतनगर, निरालानगर तक
हैं.
वही वार्ड की सीमाओं की बात करें तो डालीगंज-निरालानगर उत्तर में रेलवे लाइन तक, दक्षिण में
फैज़ाबाद रोड़ तक, पूर्व में विवेकानन्द
अस्पताल ओवर ब्रिज से आई.टी. चौराहा तक, पश्चिम कदम रसूल वार्ड, शंकरनगर, सिन्हा/निराला मार्केट तक वार्ड का
परिसीमन हैं.
समय के साथ विकसित हुए इस
वार्ड में काफी प्रसिद्ध मंदिर भी मौजूद हैं. सरण दास मंदिर, शिव मंदिर जैसे धार्मिक स्थल बहुत से श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का बिंदु है.
इसके अतिरिक्त वार्ड में आमजन के टहलने के लिए गुलाब वाटिका पार्क व डालीगंज
मार्केट पार्क भी मौजूद है.
स्थानीय निवासियों के लिए मूलभूत सुविधाओं की बात यदि की जाए तो वार्ड में बहुत से सरकारी व प्राइवेट विद्यालय व डिग्री कॉलेज मौजूद हैं. जिनमें सरस्वती विद्या मंदिर, ग्रीन फील्ड स्कूल इत्यादि शामिल हैं. यदि स्वास्थ्य सुविधा के लिहाज से देखा जाए तो वार्ड में काफी संख्या में प्राइवेट अस्पताल व नर्सिंग होम भी मौजूद है.
tag on profile.


