वार्ड 31, सानीगावां कानपुर जिले के अंतर्गत आने वाला एक मिश्रित
आबादी वाला परिक्षेत्र है. जिसमें पार्षद के तौर पर वर्ष 2017 से भाजपा से श्रीमती रीता कुशवाहा जी कार्यरत
हैं और उनके पति श्री सुशील कुशवाहा जी पार्षद प्रतिनिधि के तौर पर उनका सहयोग कर रहें हैं. वार्ड में तकरीबन 20-25,000 की आबादी का
रहवास है, जिनमें हर वर्ग व समुदाय के
लोग सम्मिलित हैं.
मिश्रित आबादी वाले इस
क्षेत्र में कुछ जगह नौकरीपेशा लोग हैं, तो कुछ क्षेत्रों छोटे-छोटे व्यापारी भी है, जो व्यापार के माध्यम से अपना
जीवनयापन करते हैं. इसके साथ ही वार्ड में कुछ बस्तियां भी हैं, जहां की अधिकतर आबादी मजदूरी से जुड़ी है.
यह वार्ड काफी पुराना है तथा समय के साथ विकसित हुए इस वार्ड में काफी
प्रसिद्ध मंदिर भी मौजूद हैं. विश्वकर्मा मंदिर, शिव बजरंग धाम जैसे
धार्मिक स्थल बहुत से श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का बिंदु है. इसके अतिरिक्त वार्ड
में आमजन के टहलने के लिए मधुवन पार्क भी मौजूद है.
वार्ड में बेहतर शिक्षा
हेतु कैंब्रिज मॉडल स्कूल, के.आर शिक्षा
केंद्र जैसे प्राइवेट शिक्षण संस्थान मौजूद हैं. यदि स्वास्थ्य सुविधाओं की बात की
जाए, तो वार्ड में छोटे-छोटे प्राइवेट क्लिनिक मौजूद हैं. जो
प्रारंभिक चिकित्सा के विकल्प के तौर पर मौजूद हैं.
वार्ड की मुख्य समस्याओं
की बात करें तो यहां सड़कों, नालियों की
स्थिति काफी खराब है. साथ ही वार्ड में सीवरेज की भी समस्या है, जिस कारण क्षेत्र में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती
है. इन सभी समस्याओं पर विकास कार्य जारी है.