वार्ड 29, ओमपुरवा कानपुर छावनी विधानसभा के अंतर्गत आने वाला एक मिश्रित
आबादी वाला परिक्षेत्र है. जिसमें पार्षद के तौर पर वर्ष 2017 से शरद प्रकाश मिश्रा जी कार्यरत हैं. पार्षद
जी के अनुसार वार्ड में तकरीबन 45,000 की आबादी का रहवास है.
यहां पर जीविका के साधन
के तौर पर छोटे-छोटे व्यापारी, मजदूर, बढ़ई, लोहार व नौकरीपेशा वालों की संख्या
अधिक है. इस वार्ड में मध्यम व गरीब वर्ग के लोगों की भी संख्या काफी अधिक है.
माननीय सतीश महाना, जो कि उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री पद पर हैं. वह लगातार 7 बार
ओमपुरवा वार्ड से विधायक रह चुके हैं.
ओमपुरवा वार्ड में सरकारी
विद्यालय है, परन्तु वहां शिक्षा सुविधाओं का अभाव है, इसके अतिरिक्त वार्ड में प्राइवेट विद्यलायें भी मौजूद हैं. जहां पर बेहद कम फीस
में बच्चों को शिक्षा उपलब्ध करायी जाती है. यदि स्वास्थ्य सुविधाओं की बात की जाएं, तो वार्ड में अच्छे प्राइवेट अस्पताल हैं, परन्तु सरकारी अस्पताल
वार्ड में न होने के कारण क्षेत्रवासियों को 4-6 किलोमीटर दूर हैलट व उर्सला जैसे अस्पतालों का रुख करना पड़ता है.
वार्ड की प्रमुख समस्याओं की बात करें तो स्थानीय पार्षद के अनुसार उनके क्षेत्र में पेयजल की समस्या बहुत ज्यादा है. वहीं क्षेत्र में जलस्तर निरंतर नीचे गिरता जा रहा है. जिसके कारण बोरिंग की व्यवस्था भी लचर होती जा रही है.