वार्ड 27, विक्रमादित्य लखनऊ जिले के अंतर्गत आने वाले इलाकों
में से एक है, जहां पार्षद के पद
का निर्वहन नीरज यादव जी कर रहे हैं. लखनऊ के वार्डों में शामिल इस वार्ड में मिश्रित
जनसंख्या का निवास है. जनगणना 2011 के अनुसार इस
वार्ड की आबादी लगभग 18-25,000 है तथा यहां की साक्षरता दर 76 फीसदी के लगभग है.
वर्ष 2017 में हुए परिसीमन के अनुसार विक्रमादित्य वार्ड का विस्तार जियामऊ
लामार्टीनियर कालोनी, मार्टिनपुरवा, पिपराघाट, आबादी कब्रिस्तान, शुभम नगर, विक्रमादित्य
मार्ग, मिलिंग टोनिया एवेन्यु, विवेकानंद मार्ग, गुलिस्ता कालोनी, गौतम पल्ली, मॉल एवेन्यु , महात्मा गांधी
मार्ग, पार्क रोड़ की दक्षिणी पटरी, राजभवन, राजभवन कालोनी, सरोजनी नायडू मार्ग की पूर्वी पटरी, विन्डसर पैलेस, कैण्टेड की
उत्तरी पटरी तक हैं.
वही वार्ड की सीमाओं की बात करें तो उत्तर में 1090 चौराहे से गोमती नदी किनारे होते हुए पिपराघाट तक दक्षिण भाग
तक, दक्षिण में कैन्ट रोड़, पुराना किला, रेलवे क्रासिंग से सरोजिनी नायडू मार्ग होते हुए एनेक्सी से प्रतिभा तिराहे से
विधानसभा के पीछे की रोड से आर्यन चैराहा होते हुए हजरतगंज चौराहे तक का उत्तरी
भाग, पूर्व में पिपराघाट से रेलवे लाइन किनारे से कटाई वाला पुल
होते हुए कैन्ट रोड़ क्रासिंग तक पश्चिमी भाग तक, पश्चिम में 1090 चैराहा
लोहिया पथ से कालीदास चौराहे से पार्क रोड़ होते हुए हजरतगंज तक का पूर्वी भाग तक वार्ड का परिसीमन हैं.
समय के साथ विकसित हुए इस
वार्ड में काफी प्रसिद्ध मंदिर भी मौजूद हैं. दुर्गा मंदिर, शिव मंदिर जैसे धार्मिक स्थल बहुत से श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का बिंदु है.
इसके अतिरिक्त वार्ड में आमजन के टहलने के लिए पार्क भी मौजूद है.
स्थानीय निवासियों के लिए
मूलभूत सुविधाओं की बात यदि की जाए तो वार्ड में बहुत से प्राइवेट विद्यालय व डिग्री कॉलेज मौजूद हैं. यदि स्वास्थ्य सुविधा
के लिहाज से देखा जाए तो वार्ड में काफी संख्या में प्राइवेट अस्पताल व नर्सिंग
होम भी मौजूद है.