वार्ड 26, इन्दिरा प्रियदर्शिनी लखनऊ जिले के अंतर्गत आने वाले इलाकों में से एक है,
जहां पार्षद के पद का निर्वहन भारतीय जनता
पार्टी से रामकुमार वर्मा जी कर रहे हैं. लखनऊ के वार्डों में शामिल इस वार्ड में मिश्रित
जनसंख्या का निवास है. जनगणना 2011 के अनुसार इस
वार्ड की आबादी लगभग 15-20,000 है तथा यहां की साक्षरता दर 83 फीसदी के लगभग है.
वर्ष 2017 में हुए परिसीमन के अनुसार इन्दिरा प्रियदर्शिनी वार्ड का सेक्टर-14, आवास विकास
कार्यालय से सेक्टर- 11 तकरोही मोड़ तक का उत्तरी भाग, समता नगर, पण्डितपुरवा, अपूर्व विहार, शिवाजीपुरम, अनमोल
रेजीडेन्सी, गणपति इन्कलेव, स्चरूप विहार, वसुन्धरा
इन्कलेव, मानस इन्कलेव, विजय विहार, विनय विहार, शिव विहार, जरहरा, सूगामऊ, सूगामऊपुरवा, मानस सिटी, चान्दन, मयूर
रेजीडेन्सी, कृष्णा विहार, शिवपुरी, मयूर उद्यान, राजीव नगर, रैन्बो सिटी, शीतला विहार, श्रीराम कुंज, बाल विहार, विमलकुंज, अवध विहार, चाणक्यपुरी, विहार तक हैं.
वही वार्ड की सीमाओं की बात करें तो इन्दिरा प्रियदर्शिनी उत्तर में नगर निगम सीमा
कुकरैल नाला से जंगल वन विभाग तक व नगर निगम सीमा जरहरा से मजरा मोहम्मदपुर का
दक्षिणी भाग तक, दक्षिण में कुकरैल पुल रिंग रोड़ से स्वर्ण जयन्ती पार्क
होते हुए सीमैप व पिकनिक स्पॉट से सेक्टर-14 आवास-विकास राजकीय विद्यालय मार्ग
तकरोही मोड़ के उत्तरी भाग तक,
पूर्व में नगर निगम सीमा मोहम्मदपुर मजरा से पण्डित पुरवा माधवनगर होते हुए
लखन मार्केट होते हुए तकरोही बाजार मार्ग के मोड़ के पश्चिमी भाग तक, पश्चिम कुकरैल नाला जंगल से दुलासापुर
पिकनिक स्पॉट रोड़ पर सीमैप रोड़ से वन विभाग की बाउन्ड्री वाल होते हुए जंगल मोड़
(सरस्वती विहार के पास) का पूर्वी भाग वार्ड का परिसीमन हैं.
समय के साथ विकसित हुए इस
वार्ड में काफी प्रसिद्ध मंदिर भी मौजूद हैं. हनुमान मंदिर, शिव मंदिर जैसे धार्मिक स्थल बहुत से श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का बिंदु है.
इसके अतिरिक्त वार्ड में आमजन के टहलने के लिए प्रियदर्शिनी पार्क भी मौजूद है.
स्थानीय निवासियों के लिए
मूलभूत सुविधाओं की बात यदि की जाए तो वार्ड में बहुत से सरकारी व प्राइवेट विद्यालय व डिग्री कॉलेज मौजूद हैं. यदि स्वास्थ्य सुविधा
के लिहाज से देखा जाए तो वार्ड में काफी संख्या में प्राइवेट अस्पताल व नर्सिंग
होम भी मौजूद है.