वार्ड 26, गांधीग्राम कानपुर जिले के अंतर्गत आने वाले इलाकों में से
एक है. जिसमें पार्षद के तौर पर वर्ष 2017 से विजय लक्ष्मी जी कार्यरत हैं. गांधीग्राम वार्ड में तकरीबन 80,000 की आबादी का रहवास है. वार्ड में दूसरे
क्षेत्रों से आकर रहने वालों की संख्या भी अच्छी खासी है.
मिश्रित आबादी वाले गांधीग्राम
वार्ड के अंतर्गत जीविका का प्रमुख साधन व्यापार एवं दुकानें हैं. कानपुर का यह
क्षेत्र दुकानों के लिए मुख्य रूप से जाना जाता है. राजा बाज़ार, गांधी ग्राम बाजार इत्यादि यहीं मौजूद हैं.
इस वार्ड की सबसे बड़ी
विशेषता यही है कि गांधी ग्राम बाजार वार्ड का जानी मानी मार्केट हैं, जहां बड़े शोरूम्स से लेकर छोटी छोटी दुकानें तक मौजूद हैं. साथ ही धार्मिक रूप
से भी यह क्षेत्र बेहद प्रसिद्ध है,
त्रिमूर्ति मंदिर, वैष्णो देवी मंदिर, मन कामेश्वर मंदिर, श्री राधा कृष्ण मंदिर इत्यादि यहां जाने माने धार्मिक स्थान हैं.
जी.टी रोड से जुड़े इस वार्ड
में सरकारी विद्यालय तो नहीं हैं किन्तु किंग्स्टन पब्लिक स्कूल, एच.ए.एल स्कूल
जैसे बहुत से प्राइवेट स्कूल उपस्थित हैं, जो अच्छी शिक्षा के
विकल्प हैं. यदि स्वास्थ्य सुविधाओं की बात की जाये, तो वार्ड में सरकारी अस्पताल
मौजूद नही हैं. इसके अतिरिक्त अंजलि हॉस्पिटल जैसे कुछ प्राइवेट नर्सिंग होम वार्ड
में मौजूद हैं.
वार्ड की समस्याओं पर यदि
गौर किया जाए तो वर्तमान में नमामि गंगे प्रोजेक्ट स्थानीय निवासियों के लिए
परेशानी का कारण बना हुआ है. जिसके कारण सीवर लाइन डालने के लिए जगह-जगह से सड़कों
को खोदा जा रहा है और बरसात होने की वजह से सड़कों के साथ-साथ घरों में भी जलभराव
की स्थिति उत्पन्न होने से लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.